News Room Post

Armaan Malik: अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम जैद रखने पर ट्रोल हुए अरमान मलिक, अब हेटर्स को दिया ऐसा जवाब, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

Armaan Malik: यूजर्स अरमान मलिक को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वो हिन्दू होकर कैसे अपने बेटे का नाम मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ रख सकते हैं। अब यूट्यूबर ने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है जिसे जानने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे...

Armaan Malik Kritika Malik Son Name

नई दिल्ली। यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं। अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक के साथ अरमान मलिक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से ही मलिक परिवार में खुशी का माहौल है। यूट्यूबर ने बताया था कि उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम जैद रखा है। जब से अरमान मलिक ने बेटे का नाम जैद बताया तभी से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स अरमान मलिक को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वो हिन्दू होकर कैसे अपने बेटे का नाम मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ रख सकते हैं। अब यूट्यूबर ने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है जिसे जानने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे…

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी है कृतिका मलिक

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने इसी महीने 6 अप्रैल 2023 को एक बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद खुद यूट्यूबर ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। यूट्यूबर ने बताया था कि उनकी पत्नी गोलू यानी कृतिका मलिक मां बन गई हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे थे। हालांकि अब जब यूट्यूबर ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम जैद रखा है तो सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है। लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करने लगे कि वो हिन्दू होकर कैसे अपने बेटे का नाम मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ रख सकते हैं। अब हेटर्स को अरमान मलिक ने करारा जवाब दिया है…

अरमान मलिक ने बेटे के नाम पर ट्रोल करने वाले यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अरमान मलिक ने कहा कि वो सभी धर्मों को एक समान मानते हैं। उनके लिए हिन्दू और मुस्लिम सब भाई की तरह हैं। इसके आगे अरमान मलिक ये कहते हैं कि उन्होंने तो ये भी सोचा हुआ है कि वो अपने आने वाले दोनों बच्चों में से एक का नाम सिख और एक का नाम ईसाई पर रखेंगे। अब सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के इस जवाब को काफी पसंद किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक भी जल्द ही 2 बच्चों को जन्म देने वाली है। पायल मलिक ट्वीन्स को जन्म देंगी। अब उनकी डिलीवरी में कुछ ही वक्त बचा है। अब देखना होगा कि कब तीनों बच्चों के चेहरे लोगों को देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version