News Room Post

रूही की वजह से अरमान होगा परेशान तो अभीरा बचाएगी उसकी जान, इस शादी में होने वाला है बड़ा घमासान

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के लास्ट एपिसोड में आपने देखा था कि अब पोद्दार हाउस में अभीरा की एंट्री हो चुकी है। अभीरा यहां रूही और अरमान की वेडिंग प्लानर है तो वहीं दादीसा ने भी अभीरा को हर वक़्त जलील और परेशान करने का प्लान बना लिया है। लेकिन फ़िलहाल शो के आने वाले एपिसोड में परेशान तो अरमान होने वाला है और उसकी परेशानी को अभीरा दूर करती हुई नजर आएगी। अब ये सब कैसे होगा? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

अरमान हुआ परेशान, अभीरा ने बचाई जान:

ये रिश्ता… के अपकमिंग एपिसोड्स में आपको जबरदस्त ट्विस्ट और हंगामे देखने को मिलने वाले हैं। वेडिंग प्लानर अभीरा जहां रूही और अरमान की शादी की तैयारियों में बीजी है, वहीं रूही अरमान के पास कुछ कपड़े लेकर आती है। कपड़े पसंद करवाने के लिए वो अरमान के गले में टाई डालती है और गलती से नॉट टाइट हो जाती है, जिसके बाद अरमान की सांस अटक जाती है कि तभी अभीरा भाग कर आती है और पास में पड़ी कैंची से अरमान के गले में फंसी टाई को काटकर उसकी जान बचा लेती है।

लेकिन ये सब देखकर रूही जल गई है और उसने अभीरा को खरी-खोटी सुनाकर उसे अपने काम से काम रखने को कह दिया है। रूही मैडम यहीं नहीं रूकती बल्कि जानबूझकर अभीरा से अपनी और अरमान की वीडियो शूट करवाती है जिसमें रूही अरमान के लिए अपना प्यार जाहिर करती है और अरमान भी रूही से शादी करने को उसकी जिंदगी का सबसे सही फैसला बता देता है। अब ये सब सुनकर अभीरा का दिल चकनाचूर हो गया है लेकिन अभीरा अपने आंसू किसी को दिखा नहीं सकती है और इसीलिए वो वापस अपने काम पर लग जाती है।

अभीरा को मिला नया घर

बता दें कि अभीरा की बॉस ने उसे नया कमरा भी दे दिया है लेकिन उससे साफ़ कह दिया है कि अरमान और रूही की शादी तो उसे ही संभालनी है। अब अभीरा मना भी नहीं कर पाएगी क्योंकि पापी पेट का जो सवाल है। ऐसे में अब ये शादी क्या-क्या नए रंग दिखाती है? ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा!!

Exit mobile version