नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो अब अभीरा ही अरमान के प्यार में नहीं बल्कि अरमान भी अभीरा के प्यार में बावरा हो गया है। आज के एपिसोड में आपने देखा कि अरमान एक खूबसूरत सपना देखता है कि उसने अभीरा को प्रपोज कर दिया है लेकिन जब उसका सपना टूटता है तो उसे एहसास होता है कि दादीसा उसे अभीरा के दरवाजे से उठा लाईं। उसे मिलने ही नहीं दिया। इसके बाद दादीसा अरमान को रूही से शादी करने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल करती हैं। लेकिन अब सीरियल में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
अभीरा के बगल से निकली अरमान की बारात:
शो के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही से सच कहने के बावजूद बात शादी तक पहुंच जाएगी। अरमान जहां दूल्हा बनेगा तो वहीं पोद्दार परिवार सज-धज कर अरमान की बारात में शामिल होगा। दूसरी तरफ अभीरा हमेशा-हमेशा के लिए उदयपुर छोड़कर मसूरी जा रही है। अब आप देखेंगे कि अभीरा की बस जिस रास्ते से जा रही है उसी के बगल से अरमान की बारात भी गुजरती है। बस में बैठी अभीरा को ना चाहते हुए भी अरमान को दूल्हे के भेष में देखना पड़ता है।
टूट जाएगी रूही अरमान की शादी!
शो में आप देख रहें हैं कि माधव अभी तक बेहोश है। जबकि काजल को पता है कि अरमान और अभीरा का तलाक अभी तक फ़ाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो शादी के मंडप पर सारा भांडा फूटने वाला है, जहां माधव परिवार को फूफसा की करतूत के बारे में बताएगा। साथ ही ये भी बताएगा कि अभीरा और अरमान का तलाक अभी तक हुआ ही नहीं है।
ये सब सुनकर अरमान में भी अपने प्यार को पाने की हिम्मत आ जाएगी और वो शादी के मंडप पर रूही को छोड़कर अभीरा को रोकने के लिए चला जाएगा। अब क्या अरमान अभीरा को रोक लेगा या उसके पीछे-पीछे मनाली पहुंच जाएगा। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।