News Room Post

Sapna Chaudhary: डांसर सपना चौधरी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

Sapna Chaudhary: ये मामला 4 साल पुराना है। सपना कोर्ट से गैरहाजिर रही, जिसके बाद अब अदालत ने वारंट जारी किया है। माना जा रहा है कि वारंट जारी होने के बाद डांसर की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। डांसर के खिलाफ लखनऊ से अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। ये वारंट एससीजेएम अदालत ने जारी किया है। डांसर पर बिना जानकारी इवेंट को रद्द करने और टिकट के पैसा नहीं लौटाने के मामले में कोर्ट की अवहेलना का आरोप है। ये मामला 4 साल पुराना है। सपना कोर्ट से गैरहाजिर रही, जिसके बाद अब अदालत ने वारंट जारी किया है। माना जा रहा है कि वारंट जारी होने के बाद डांसर की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

कोर्ट ने जारी किया वारंट

इस मामले में सपना ने 10 मई को आत्मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ले ली थी। मामले पर बीते सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सपना कोर्ट में नहीं पहुंची जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक सपना ने कोर्ट में हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं डाली थी जबकि बाकी लोगों की तरह से हाजिरी माफी कोर्ट में डाली गई थी। बता दें कि एक मई 2019 को सपना पर धोखाधड़ी और विश्वास हनन का आरोप लगा था और केस दर्ज हुआ था। साथ ही  इवेंट के मैनेजर रत्नाकर उपाध्‍याय,जुनैद अहमद,अमित पांडेय के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था।

विवादों में हालिया रिलीज गाना

दरअसल 2019 में फैंस टिकट खरीद कर सपना का शो देखने के लिए आए थे लेकिन सपना ने शो कैंसिल कर दिया। जिसके बाद लोगों ने जब टिकट के पैसे वापस मांगे तो आयोजकों मे देने से इनकार कर दिया।जिसके बाद मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई।सबसे पहले  सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने लखनऊ के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद सपना को कई बार मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने कोर्ट की अवहेलना की। काम की बात करें तो सपना का नया गाना बंदूक का रिवाज रिलीज हुआ है जिसके रिलीज के साथ ही वो विवादों में आ गई। दरअसल इस गाने में सपना ने बंदूक लहराई हैं।

Exit mobile version