News Room Post

Happy Birthday Sohail Khan: पूजा भट्ट के प्यार में गिरफ्तार सोहेल खान करना चाहते थे एक्ट्रेस से शादी, पिता सलीम खान की वजह से टूटा रिश्ता

Happy Birthday Sohail Khan: सोहेल खान के भाई सलमान खान और अरबाज खान हैं वहीं बहन अलवीरा खान अग्नीहोत्री और अर्पिता खान हैं। सोहेल एक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। सोहेल खान भले ही बॉलीवुड में अपना सिक्का नहीं जमा पाए लेकिन सलमान खान की वजह से आज भी इंडस्ट्री में इनका नाम हैं। सोहेल खान ने हिंदी सिनेमा में बहुत कम काम किया लेकिन उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जिसमें आज सलमान खान की गिनती होती हैं। सोहेल का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुम्बई में हुआ था। एक्टर आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनके पिता का नाम सलीम खान और माता सुशीला चरक हैं। सोहेल खान के भाई सलमान खान और अरबाज खान हैं वहीं बहन अलवीरा खान अग्नीहोत्री और अर्पिता खान हैं। सोहेल एक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

पूजा से करना चाहते थे शादी

सोहेल खान अपने एक्टिंग करियर के दौरान महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट के प्यार के पागल थे, उन्हें पूजा भट्ट काफी पसंद थी और उनसे शादी भी करना चाहते थे। हालांकि, सोहेल की इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाई। सलमान खान की पूजा भट्ट के साथ फिल्म आ रही थी जिसको सोहेल खान डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन इस फिल्म की शुरुआत तो हुई लेकिन यह फिल्म कभी खत्म नहीं हो पाई। इसके पीछे की वजह इनके पिता सलीम खान थे क्योंकि सलीम खान को पूजा भट्ट की बोल्डनेस लुक और ड्रग्स की लत की वजह से सलीम खान नहीं चाहते थे कि यह फिल्म हो। इन सब की वजह से खान परिवार और भट्ट परिवार के बीच काफी दरार आ गई थी। यही वजह रही कि उसके बाद ना तो कभी पूजा भट्ट ने सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ फिल्म की और ना ही आलिया भट्ट इन तीनों के खान के साथ दिखाई दी। हालांकि, बाद में दोनों परिवार के बीच की दूरियां कम हुो गई और आलिया की शादी में दोनों परिवार को साथ में देखा गया था।

सोहेल का वर्कफ्रंट

सोहेल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने हेलो ब्रर्दर, जय हो, मैंने दिल तुझको दिया, ट्यूबलाइट, कृष्णा कॉटेज, आई प्राउड टू बी इंडियन, आर्यन, किसान, जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दिए। वहीं सोहेल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो सीमा और सोहेल की शादी काफी चर्चा का विषय रही दोनों ने भागकर मंदिर में शादी की थी। शादी के 24 साल बाद दोनों ने तलाक लिया इन दोनों के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Exit mobile version