News Room Post

Market Fraud: शेयर मार्केट में फ्रॉड कर रहे अरशद वारसी! सेबी ने एक्टर और उनकी पत्नी को किया बैन

Market Fraud: सेबी ने एक्टर और उनकी पत्नी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। एक्टर पर यूट्यूब के लिए लोगों तक भ्रामक जानकारी पहुंचाने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगा है।

arshad

नई दिल्ली। मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट पर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने कार्रवाई की है। ये एक्शन एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी दोनों पर हुई है। एक्टर और उनकी पत्नी समेत  मामले में 43 लोगों को शेयर मार्केट से बैन कर दिया गया है। एक्टर और बाकी सभी लोगों पर आरोप है कि वो अपने यूट्यूब के जरिए लोगों को बहकाने का काम कर रहे थे। तो चलिए पहले पूरा मामला जानते हैं।

45 लोगों को किया बैन

सेबी ने एक्टर और उनकी पत्नी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें शेयर मार्केट से बैन कर दिया है। एक्टर पर यूट्यूब के लिए लोगों तक भ्रामक जानकारी पहुंचाने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगा है। इसके अलावा एक्टर पर कंपनियों के शेयरों में हेरा फेरी के आरोप भी लगे हैं। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि दो कंपनियों( साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड) के शेयरों में गड़बड़ी  करके लोगों को कंपनी में शेयर खरीदने के लिए कहा जा रहा है। एक्टर का लिंक साधना कंपनी से पाया गया, जिसके बाद सेबी ने उन्हें और उनकी पत्नी को बैन करने का फैसला लिया।

अरशद वारसी ने कमाया मोटा पैसा

इस मामले में एक्टर समेत 45 लोगों को शेयर मार्केट में बैन किया गया है। अब बैन होने के बाद ये लोग स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट की मानें तो साधना के बड़ा शेयर बेचकर ही अरशद वारसी ने29.43 लाख  और उनकी पत्नी ने 37.56 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में शिकायत मिलने के बाद अरशद वापसी और उनकी पत्नी पर कार्रवाई हुई है।

 

Exit mobile version