News Room Post

लाइव शो में काजल राघवानी के साथ अरविंद अकेला कल्लू ने किया फ्लर्ट, कहा- जिम्मेदारियों के आगे…

Kajal Raghwani-Arvind Akela Kallu Show: काजल राघवानी को कल एक लाइव शो में देखा गया था, जहां उन्होंने हजारों की भीड़ के सामने अपनी कमर मटकाई थी। अब उसी शो का नया वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है जिसमें अरविंद अकेला कल्लू काजल राघवानी पर लाइन मारने की कोशिश कर रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में कई स्टार रहे हैं और हैं भी, जो आप भी भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस लिस्ट में पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, यश कुमार, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी समेत कई स्टार हैं। हर किसी का किसी के साथ रिलेशनशिप रहा है,जो बुरे नोट पर खत्म हुआ। अक्षरा सिंह और पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का प्यार और विवाद जग जाहिर है। काजल राघवानी आज भी खेसारी को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ती है लेकिन अब भरे स्टेज पर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने काजल के साथ फ्लर्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

 

काजल के साथ किया फ्लर्ट

काजल राघवानी को कल एक लाइव शो में देखा गया था, जहां उन्होंने हजारों की भीड़ के सामने अपनी कमर मटकाई थी। अब उसी शो का नया वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है जिसमें अरविंद अकेला कल्लू काजल राघवानी पर लाइन मारने की कोशिश कर रहे हैं। स्टेज पर कल्लू प्यार के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि प्यार तो किसी का भी पूरा नहीं होता, चाहे वो हीर रांझा हो, सोनी महिवाल या शीरी फरहाद..। कल्लू काजल की तरफ बढ़ते हुए कहते हैं कि उन्हें भी किसी से सच्चा प्यार हुआ था लेकिन पूरा नहीं हुआ। इस पर काजल हंस देती हैं।

 

जिम्मेदारी में बंधा हूं..- कल्लू

कल्लू आगे कहते हैं- काश मैं मिला होता आपको..लेकिन मैं भी जिम्मेदारियों के आगे मजबूर हूं। मैं उतना लकी नहीं हूं। कल्लू का ये कहने का इशारा खेसारी लाल यादव की तरफ है क्योंकि काजल खेसारी के लिए सीरियस थी लेकिन खेसारी ही रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाए थे। काजल ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि  खेसारी ने उनसे कहा था कि वो अपनी पत्नी से परेशान है और वो उससे तलाक देकर जल्द शादी करेंगे।

Exit mobile version