News Room Post

Aryan Khan Case: शाहरुख खान की मन्नत हुई पूरी, आख़िरकार आर्यन खान को मिल ही गई जमानत

aryan khan

नई दिल्ली। ड्रग्स क्रूज केस में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार जमानत मिल गई। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान की बेल याचिका खारिज कर दी थी। ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा अन्य आरोपी मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। बता दें, बीते 26 दिनों से आर्यन खान जेल में बंद थे। शाहरुख के लाडले आर्यन मुंबई के आर्थर जेल रोड (Arthur Jail Road) में बंद है।

आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि फैसले की कॉपी कल या परसों तक मिल जायेगी। फैसले की कॉपी ना मिलने से आर्यन खान अभी जेल से बाहर नहीं आयेंगे। फैसले की कॉपी आने के बाद ही आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट जेल से बाहर आ पाएंगे।  रोहतगी ने कहा कि, मुझे उम्मीद है तीनों कल या शनिवार को जेल से बाहर आ जाएंगे।

तीनों आरोपी- पांच अन्य के साथ – को 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था, जब एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी के दौरान छापेमारी की थी। अगले दिन (3 अक्टूबर) उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और यह आरोपी पिछले 27 दिनों से अपने घरों से दूर हैं। चूंकि आर्यन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख के बेटे हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला राष्ट्रीय स्तर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बाद में, जांच के दौरान, एनसीबी ने 12 और लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कुछ को विशेष एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Exit mobile version