News Room Post

Mumbai: ड्रग केस में फिर बढ़ेगी आर्यन खान की मुश्किल!, बड़ा कदम उठाने के मूड में NCB

aryan khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत एक बार फिर बढ़ सकती है। आर्यन खान इस वक्त मुंबई क्रूज ड्रग केस में जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में आर्यन को हाईकोर्ट से जमानत मिली है जिसके बाद अब एनसीबी इस मामले के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के मूड में दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है एनसीबी अधिकारी इसे लेकर विचार कर रहे हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आर्यन खान की जमानत के खिलाफ अपील दायर करनी चाहिए। फिलहाल, बॉम्बे हाईकोर्ट के जमानत आदेश की जांच के बाद से ही NCB अब कानूनी राय ले रहा है।


बता दें, आर्यन खान बीते 2 अक्टूबर को गोवा जाने वाली कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर एनसीबी की रेड के दौरान हिरासत में लिए गए थे। कथित तौर पर उनके पास ड्रग्स बरामद होने की भी जानकारी मिल रही थी। इस केस में आर्यन खान को लंबी पूछताछ का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को कई शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी थी। आर्यन खान के साथ ही न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू सांब्रे की एकल पीठ ने 28 अक्टूबर को आर्यन खान, उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी।


आपको बता दें, कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस के तूल पकड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने एक एसआईटी बनाई थी। इस एसआईटी को 6 केस की जांच दी गई थी, लेकिन अब एसआईटी सिर्फ 3 केस की जांच ही करेगी। टीम ने 3 अन्य केस की जांच न करने का फैसला किया है। जिन ड्रग्स मामलों की जांच एसआईटी करने वाली है, उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन, फिल्म स्टार अरमान कोहली और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामादा समीर खान के केस हैं। इनमें समीर खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बता दें कि मुंबई के पास क्रूज में चल रही एक पार्टी पर एनसीबी ने छापा मारा था। यहां से शाहरुख के बेटे आर्यन खान और कई अन्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए थे। एनसीबी ने इसके बाद एसआईटी बनाकर 6 केस की जांच करने का फैसला किया था। अब सिर्फ आर्यन, अरमान और समीर खान के केस एसआईटी देखेगी।

Exit mobile version