News Room Post

Bhojpuri Actress Akshara Singh: आजमग़ढ में अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही स्टेज पर फेंके गए जूते-चप्पल, पुलिस को बरसानी पड़ी लाठियां

Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा जितनी अच्छी एक्टर हैं उससे भी बेहतरीन सिंगर हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों-करोड़ों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में हाल ही में अक्षरा सिंह एक प्रोग्राम के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ पहुंची जहां उन्हें देखने को पहले तो भारी संख्यां में भीड़ उमड़ पड़ी। और इसके बाद हालात तो ये हो गए कि एक्ट्रेस स्टेज पर मौजूद थीं और जूते-चप्पल तक चल गए। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा...

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्षरा जितनी अच्छी एक्टर हैं उससे भी बेहतरीन सिंगर हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों-करोड़ों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में हाल ही में अक्षरा सिंह एक प्रोग्राम के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ पहुंची जहां उन्हें देखने को पहले तो भारी संख्यां में भीड़ उमड़ पड़ी। और इसके बाद हालात तो ये हो गए कि एक्ट्रेस स्टेज पर मौजूद थीं और जूते-चप्पल तक चल गए। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

दरअसल, अक्षरा सिंह ने बीते रविवार की रात आजमगढ़ महोतसव में शिरकत की। ये इस महोत्सव की आखिरी रात थी। ऐसे में इस पॉपुलर भोजपुरी स्टार को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने जैसे ही अपने गानों पर ठुमका लगाय, वैसे ही हंगामा हो गया। यहां इस बेकाबू भीड़ में कुछ उपद्रवी घुस आये और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। इन्होने न केवल हूटिंग की बल्कि स्टेज पर चप्पल-जूते और पानी की बॉटल भी फेंकने लगे। इस दौरान यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इन उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी भी चप्पल-जूतों के शिकार हो गए।

दर्शकों के इस बर्ताव से नाराज होकर अक्षरा सिंह अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि इस बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भोजपुरी स्टार को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। इससे पहले भी जौनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ था।

बता दें कि, अक्षरा सिंह का हाल ही में ”चिट्टा सूट” गाना रिलीज किया गया है। इस गाने में अक्षरा ने फेमस बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान और हरियाणवी सिंगर अमित उचाना के साथ कॉलैब किया है।

Exit mobile version