नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है TRP की लिस्ट में लगातार दूसरे नंबर पर बरकरार है। सीरियल में आज आपने देखा कि कैसे अभीरा ने अरमान को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर दिया और यहां से अरमान-अभीरा यानी #Abhimaan की लव स्टोरी अब शुरू हो चुकी है। अभीरा को पाकर अरमान की ख़ुशी सातवें आसमान पर है तो परिवार वाले भी बेहद खुश हैं। लेकिन आपको बता दें कि इनकी इस ख़ुशी में जल्द ही सेंध लगने वाली है। जी हां, सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे अरमान और अभीरा की प्रेम कहानी एक बार फिर मुश्किलों से घिर जाएगी। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता… के इस अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में विस्तार से…
घर छोड़कर जाएगी दादीसा:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभीरा को पूरे गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ पोद्दार हाउस लेकर आता है। इसमें सभी घरवाले सिवाय फुफासा के उसका साथ देते हैं। अब अरमान कहता है कि वो अभीरा से मज़बूरी वाली शादी नहीं बल्कि पूरे धूम-धाम के साथ दोबारा शादी करेगा।
इसके बाद दादीसा उससे कहेंगी कि- ”तुम्हें मुझमें और अभीरा में किसी एक को चुनना होगा” अब अरमान असमंजस में पड़ जाता है। क्योंकि न वो दादीसा को छोड़ना चाहता है और ना ही वो अभीरा को खो सकता है। ऐसे में घबराहट में अरमान अभीरा का हाथ पकड़ लेता है। जिसके बाद दादीसा कहेगी कि हमें तुम्हारा जवाब मिल गया तुमने इस लड़की को चुना। अब दादीसा भी घर छोड़कर जाने का फैसला ले लेती है।
दादीसा को आएगा हार्ट-अटैक:
इसके बाद दादीसा घर छोड़कर जा रही होती है। जबकि अरमान-अभीरा समेत सभी घरवाले दादीसा से ऐसा न करने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं। उन्हें रोक रहे हैं कि तभी अचानक दादीसा बेहोश होकर गिर जाती है। दादीसा को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर्स कहते हैं कि दादीसा को हार्ट अटैक आया है। अब इसके बाद आप अरमान-अभीरा को एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रोते देखेंगे। जहां ये दोनों दादीसा की इस हालत के लिए खुद को जिम्मेदार मानेंगे। ऐसे में अब आगे क्या ट्विस्ट आएगा ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।