नई दिल्ली। छोटे पर्दे के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी वजह से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है। बीते एपिसोड में आपने देखा बरखा की एंट्री होती है और वो आते ही शाह परिवार पर हावी हो जाती हैं। वहीं अनुपमा अपना पूरा फोकस अनुज की तबीयत पर रखती हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा पुलिस इन्वेस्टीगेशन की बात करती है जिससे शाह परिवार के तोते उड़ जाते हैं। वहीं आज अनुपमा वनराज को आड़े हाथ लेगी।
शाह परिवार पर बरसेगी बरखा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा आते ही शाह परिवार पर बरस पड़ती है और कहती है कि मेरे देवर अनुज की ये हालात वनराज ने की हैं। ये सुनकर बा और काव्या भड़क जाती हैं और बरखा को सुनाने लगती हैं। लेकिन इस बार बरखा किसी की भी सुनने के मूड में नहीं हैं। वो बा और काव्या पर को खूब सुनाती है जिसके बाद बढ़ता हंगामा देख अनुपमा दोनों को शांत करने की कोशिश करती है लेकिन बरखा अनुपमा को ही लपेट लेती हैं और कहती है कि तुम वनराज को बचाना चाहती हो क्योंकि तुम अभी भी वनराज से प्यार करती हो। ये सुनकर अनुपमा तिलमिला जाती है और बरखा को आड़े हाथ लेती हैं।
बरखा के उड़ेंगे होश
वहीं दूसरी तरफ अनुज को होश आ जाता है। ये खबर सुनकर बरखा के अलावा सभी लोग खुश हो जाते हैं। अनुपमा अनुज को आई लव यू भी कहती है और वो जवाब भी देता है। पूरा शाह परिवार अनुज को देखकर खुश होता है लेकिन बरखा सोचती है कि अनुज को इतनी जल्दी होश कैसे आ सकता है..। अब वो प्रॉपर्टी को टेकओवर कैसे करेगी। वहीं अनुज को वनराज के साथ बिताया पल याद जाता है और वो गुस्से से वनराज चिल्लाता है।