नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक्टिंग से लेकर डांसिंग में कोई तोड़ नहीं है। एक्ट्रेस दोनों में ही परफेक्ट है। आम्रपाली की ये खासियत है कि वो अपने फैंस के साथ हर छोटी से छोटी बात शेयर करती हैं…फिर चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल। एक्ट्रेस समय-समय पर अपनी फैमिली के साथ भी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है लेकिन अब एक्ट्रेस पितृपक्ष शुरू होते ही अपने किसी करीबी को याद कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने करीबी की फोटो भी पोस्ट की है और दिल को नम कर देने वाली बात लिखी है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या लिखा है।
शेयर की दादी मां की फोटो
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी मां की फोटो पोस्ट की हैं और उनकी भावनाएं निशब्द हैं। वो कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने अपनी दादी मां को खो दिया है और अब पितृपक्ष में उन्हें याद कर रही है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-आपके जाने के बाद ये पहला पितृ पक्ष है दादी मां….#निशब्द। एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है कि उनका उनकी दादी के साथ कितना लगाव था। एक इंटरव्यू में खुद आम्रपाली ने खुलासा किया था कि उन्हें दुनिया की सबसे कूल माँ और दादी मां मिली है,जिसकी वजह से उनका बचपन काफी अच्छा रहा है।
इमोशनल हुए फैंस
आम्रपाली का पोस्ट देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और दादी के लिए प्रे कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ॐ श्री पितृ देवाय नमः। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भगवान इनकी आत्मा की शांति प्रदान करें ओम शांति ओम शांति।
एक अन्य ने लिखा-महान आत्मा को कोटि-कोटि प्रणाम। काम की बात करें तो आम्रपाली रोजा के साथ मां भवानी नाम की फिल्म भी कर रही हैं, जिसका ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज हो चुका है।