News Room Post

Happy Birthday Ashutosh Rana: आशुतोष राणा का 55वां जन्मदिन आज, जब पैर छूने की वजह से सेट से बाहर हुए थे एक्टर

नई दिल्ली। आशुतोष राणा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है। अभिनेता आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आशुतोष ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी है। एक्टर का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्यप्रदेश के गदवारा में हुआ था। आज एक्टर अपना 55वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। आशुतोष को बचपन से ही नाटक का शौक था, वह अपने गांव में घूम-घूम कर नाटक किया करते थे। अभिनेता अपने गांव में होने वाले रामलीला में रावण का रोल अदा करते थे। बस वहीं से इन्होंने अपने एक्टर बनने का सफर तय किया। हालांकि, एक छोटे गांव से मुम्बई तक का इनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

आशुतोष राणा की शिक्षा

आशुतोष राणा ने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एक्टर ने वकालत में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया लेकिन उनके गुरु ने उन्हें एक्टिंग को चुनने को कहा जिसके बाद अभिनेता ने साल 1994 में एडमिशन ले लिया। खबरों के अनुसार आशुतोष जब पहली बार मुम्बई आए तो वह महेश भट्ट से मिले। महेश से मिलने के बाद उन्होंने उनके पैर छूए जिसके बाद महेश को गुस्सा आ गया और उन्होंने महेश को सेट से बाहर निकलवा दिया था। उसके बावजूद आशुतोष महेश से जब भी मिलते उनके पैर छूते जिसके बाद महेश ने आशुतोष से पूछा कि तुम जब भी मिलते हो पैर क्यों छूते हो तब आशुतोष ने बोला पैर छूना मेरे संस्कार है मैं इसे छोड़ नहीं सकता जिसके बाद महेश भट्ट का मन पिघल गया और उन्होंने उसे गले से लगा लिया था। जिसके बाद महेश ने आशुतोष को कई टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला।

आशुतोष का वर्कफ्रंट

आशुतोष के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने टीवी सीरियल स्वाभिमान से काम करना शुरू किया था इसके बाद साजिश, फर्ज जैसे सीरियलों में दिखाई दिए। आशुतोष ने फिल्म परदेशी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। आशुतोष ने बॉलीवुड में निगेटिव रोल करके पहचान बनाई। एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में खौफ पैदा कर देते थे।

Exit mobile version