नई दिल्ली। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल में सीधी साधी बहू तुलसी का किरदार निभाकर एक्टिंग की दुनिया में लोगों के दिल जीतने वाले स्मृति ईरानी को आज कौन नहीं जानता। एक्टिंग की दुनिया में तो वो एक जाना पहचाना नाम हैं ही साथ ही साथ ही राजनीति में भी उनके चर्चे लगभग हर दिन ही होते रहते हैं। आज वर्तमान में स्मृति ईरानी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। स्मृति ईरानी भारत सरकार के अंतर्गत कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। अपने इस पद पर रहते हुए उनके किए गए कार्यों को लेकर उनकी सराहना की जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें लेकर ये कह दिया गया था कि वो भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगी। उनके लिए यहां तक कह दिया गया था कि वो अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगी। तो चलिए आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani Unknown Facts) के जन्मदिन पर जानते हैं उनके इस अनसुने किस्से के बारे में…
क्या था ये पूरा मामला
स्मृति ईरानी के साथ ये वाक्या उस वक्त हुआ था जब वो काफी छोटी थीं। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि स्मृति ईरानी के माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य को जानने के लिए एक ज्योतिषी को घर लेकर आई थीं। जब ज्योतिषी घर आया तो उन्होंने सबसे स्मृति ईरानी को देखते ही ये कह दिया था कि आपकी बड़ी बेटी (स्मृति ईरानी) कुछ नहीं कर पाएगी। इसका कुछ नहीं हो पाएगा। ज्योतिषी की ये बात सुनने के बाद तो स्मृति ईरानी गुस्से से भर गई और उसी समय उस ज्योतिषी को चुनौती देते हुए बोलीं कि आप मुझे आज से ठीक 10 साल बाद मिलना। ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी को स्मृति ईरानी ने किस तरह से गलत साबित किया ये तो हम सभी देख सकते हैं।
वेट्रेस रह चुकीं हैं स्मृति ईरानी
आपको बता दें, 23 मार्च 1976 को स्मृति ऐसी का जन्म हुआ था। उन्होंने दिल्ली में होली चाइल्ड ऑक्ज़ीलियम स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा ली और इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लर्निंग में दाखिला लिया। स्मृति ईरानी एक समय पर पिता की सहायता के लिए होटल में वेट्रेस तक के रूप में काम कर चुकी हैं। बाद में उन्होंने एक्टिंग दुनिया में करियर बनाने के लिए कदम बढ़ाया। उन्होंने मिस इंडिया पीजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया लेकिन उनके एक्टिंग करियर को पहचान ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से मिली।
इस शो की निर्माता एकता कपूर ने उन्हें सिलेक्ट किया लेकिन यहां हैरानी वाली बात ये थी कि शो की पूरी टीम ने स्मृति को इस किरदार के लिए रिजेक्ट कर दिया था। कहा जाता है कि एकता कपूर को स्मृति ईरानी की स्माइल पसंद आई थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी टीम की बात को स्वीकार न करते हुए स्मृति ईरानी को शो के लिए सिलेक्ट कर लिया…