News Room Post

Mrs India Beauty Pageant: एस्ट्रोलॉजर ज्योति अरोड़ा ने अपने नाम किया ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ का ताज, सोशल मीडिया पर पहले से ही हैं बड़ा नाम

Mrs India Beauty Pageant: मिसेज इंडिया पेजेंट’ का ताज हासिल करने वाले ज्योति पेशे से एस्ट्रोलॉजर और फेंगशुई मास्टर हैं। ज्योति पहले से ही सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भी ज्योति ने खूब नाम कमाया है

jyoti

नई दिल्ली। सालों से ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ के जरिए लड़कियों को अपनी खूबसूरती और प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। हर  साल किसी न किसी खूबसूरत लड़की के सिर पर ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ का ताज सजता है और इस बार इस ताज को अपने सिर पर ज्योति अरोड़ा ने सजाया है। ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ का इवेंट इस बार दिल्ली में रखा गया,जहां कई ग्लैमरस लड़कियों ने अपना टैलेंट दिखाया। तो चलिए जानते हैं कि ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ का ताज और टाइटल जीतने वाली ज्योति कौन हैं।

पेशे से एस्ट्रोलॉजर हैं ज्योति

मिसेज इंडिया पेजेंट’ का ताज हासिल करने वाले ज्योति पेशे से एस्ट्रोलॉजर और फेंगशुई मास्टर हैं। ज्योति पहले से ही सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भी ज्योति ने खूब नाम कमाया है। ज्योति को बतौर टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिष जाना जाता है। टीवी और सोशल मीडिया पर दी गई उनकी एस्ट्रो टिप्स काफी सटीक होती है। ज्योति राजनीति से लेकर खेल की दुनिया को लेकर सही भविष्यवाणी कर चुकी हैं। पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और लगभग 13 सालों से कॉर्पोरेट लाइन में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ज्योति महिलाओं के अधिकारों और लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी काम करती रहती हैं। अपने एस्ट्रो के बल पर ही ज्योति सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं।


जीता मिसेज इंडिया पेजेंट’का ताज

इस बार ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ का आयोजन 18 मार्च 2023 को दिल्ली में हुआ, जहां पूर्व ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ से लेकर डायरेक्टर दीपाली फड़नीस को भी देखा गया। ज्योति की तारीफ करते हुए डायरेक्टर दीपाली फड़नीस कहा कि अब जीतने के बाद ज्योति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी। इसके अलावा ज्योति ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ में भी बतौर भारत की प्रतिनिधि हिस्सा लेंगी।

 

Exit mobile version