नई दिल्ली। सिद्धार्थ-कियारा आज शादी के बंधन में बंधने वाले है, दोनों की पहले 6 फरवरी को शादी होने वाली थी लेकिन अब दोनों आज यानी 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे। दोनों की जोड़ी फैंस को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी पसंद है। कपल इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे है। कल यानी 6 फरवरी को दोनों कपल की मेहंदी और संगीत की रस्में हुई है, वहीं 5 फरवरी को दोनों की हल्दी हुई थी। अब इन दोनों की शादी को लेकर रोज एक ना एक अपडेट देखने को मिल रहे है, जहां एक तरफ सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने कपल के बच्चे को लेकर भविष्यवाणी की थी वहीं अब आचार्य विनोद कुमार ने भी इनकी शादी को लेकर अपनी भविष्यवाणी दी है। आइए बताते है आपको पूरी डिटेल-
आचार्य विनोद कुमार ने की भविष्यवाणी
वायरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें आचार्य विनोद कुमार ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर ज्योतिषीय भविष्यवाणी की है, उन्होंने कहा कि पहले इस कपल को मेरी बधाई और मेरा आशीर्वाद उनकी शादी और उनको एक साथ एक नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं। ज्योतिषीय रूप से यह चंद्रमा ग्रह का एक बहुत मजबूत मिलन है जो कि सिद्धार्थ पर शासन करता है और सूर्य ग्रह जो कि कियारा और उनके व्यक्तिगत व्यक्तित्व पर शासन करता है। ज्योतिषीय ने आगे बताया कि कियारा एक अत्यधिक भावुक व्यक्ति हैं और इसलिए हर रिश्ते उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। इसलिए मैं सिद्धार्थ को सलाह देता हूं कि कोई भी कदम (पेशेवर या व्यक्तिगत) उठाने से पहले अपनी भावनाओं को दृश्य में रखें।
करियर में होगी अधिक वृद्धि
आचार्य विनोद कुमार ने आगे बताया कि भविष्य में किसी भी भ्रम और गलतफहमी को दूर करने के लिए, मैं युवा जोड़े को उनके मार्ग से सभी बाधाओं को दूर करने के लिए एक विस्तृत शनि जी की पूजा करने की भी सलाह दूंगा। उन्हें अपने परिवार के बड़ों की सलाह और मार्गदर्शन को भी हमेशा सुनना चाहिए। साथ ही इस जोड़े को उनके काम में बहुत अच्छी तरह से सफलता प्राप्त होगी और आने वाले वर्षों में उनके संबंधित करियर में अधिक वृद्धि होगी और उन्हें कुछ पुरस्कार विजेता और हिट फिल्मों में एक साथ काम करने का अवसर भी मिल सकता है। माता रानी आप दोनों की कृपा सदैव बनाए रखें। जय माता दी।
As per reports, an arrangement of 100 dishes, 50 stalls and 500 waiters have been done for #SidharthMalhotra and #KiaraAdvani‘s wedding. ❤️✨️ pic.twitter.com/869rI0ExW6
— Filmfare (@filmfare) February 7, 2023
Beautiful music is heard in the background, hinting at a celebration of Sidharth Malhotra and Kiara Advani’s sangeet ??✨#koimoi #kiaraadvani #bollywood #actress #sidharthmalhotra #sidharthkiarawedding #kiarasidharthwedding #bollywoodwedding #destinationwedding pic.twitter.com/gLaCZ6dL3I
— Koimoi.com (@Koimoi) February 7, 2023
A sneak-peek into #SidharthMalhotra and #KiaraAdvani‘s Haldi set up at Suryagarh, Jaisalmer ??#SidKiaraKiShaadi #SidKiara #SidharthKiaraWedding #sidkishaadi pic.twitter.com/xzWpTzIVkl
— Pinkvilla (@pinkvilla) February 7, 2023
last day of bachelor sidharth malhotra ?? pic.twitter.com/npgtkM5pv1
— s | sidkiara? (@annecyclopedia) February 6, 2023