News Room Post

Monica Bedi: 47 की उम्र में भी कातिलाना लगती हैं डॉन अबू सलेम को डेट करने वाली मोनिका बेदी, आज भी हैं खूबसूरती के चर्चे

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी 90 के दशक की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘जोड़ी नम्बर वन’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज भले मोनिका फिल्मों में कोई खास कमाल न दिखा पाई हों लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ अपने रिश्ते की वजह से दुनिया भर में मशहूर हो गईं। रिपोर्ट्स की माने तो मोनिका ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो करियर के शुरूआती दिनों में ही डॉन अबू सलेम की नजर मोनिका पर पड़ी। एस हुसैन जैदी की किताब ‘माय नेम इज अबू सलेम’ में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि अबू ने मोनिका बेदी के लिए ‘दिलवाले’ फिल्म के मेकर्स को धमकाया भी था लेकिन अबू सलेम का नाम ही मोनिका के रास्ते का रोड़ा बन गया और एक्ट्रेस का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

ऐसी दिखती हैं अब मोनिका

मोनिका बेदी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आपको बता दें कि मोनिका अब 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत और फिट दिखती हैं। मोनिका इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मोनिका अपनी लेटेस्ट फोटोज में भी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। फैंस को भी एक्ट्रेस का ये लुक खूब पसंद आ रहा है। मोनिका को इंस्टाग्राम पर 2 लाख 79 हजार लोग फ़ॉलो करते हैं।

खूब चर्चा में रही डॉन संग मोनिका की लव-स्टोरी

मोनिका बेदी और अबू सलेम का रिश्ता 90 के दशक में काफी चर्चा में रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनिका काफी वक्त तक पुर्तगाल में अबू के साथ रही थीं। इसके बाद साल 2002 में उन्हें इंडिया लाया गया था। एक्ट्रेस को भोपाल जेल में भी कुछ दिन गुजारने पड़े थे। हालांकि, मोनिका ने जेल से बाहर आने के बाद दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, अबू से उनकी मुलाकात एक हादसा थी।

अबू के कहने पर मिली थीं मोनिका को फिल्में

रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जाता रहा है कि अबू सलेम के कहने पर ही राजकुमार संतोषी कि फिल्म ‘जानम समझा करो’ में मोनिका बेदी को छोटा सा रोल दिया गया था। सलमान खान और उर्मिला मतोंडकर स्टारर ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी।

खैर, जेल से बाहर आने के बाद मोनिका बेदी ‘बिग बॉस 2’ और ‘झलक दिखला जा 3’ में नजर आईं थी। बाद में मोनिका कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आई साथ ही साल 2013 में टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में भी मोनिका ने काम किया था।

Exit mobile version