News Room Post

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding : आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शेयर की अपनी शादी की पहली तस्वीर, दोनों की बॉन्डिंग देखकर हर कोई कर रहा तारीफ

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding : तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और नए शादीशुदा जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है। उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है उसमें वह दोनों शादी के जोड़े में खिलखिला कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं यह तस्वीर वाकई मन को मोह लेने वाली है।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद शादी करने का फैसला किया और अब वे दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी की तस्वीरों का इंतजार दोनों के फैंस एक लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर को साझा किया है जिसे देखकर लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और नए शादीशुदा जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है। उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है उसमें वह दोनों शादी के जोड़े में खिलखिला कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं यह तस्वीर वाकई मन को मोह लेने वाली है।

मीडिया को अपडेट दे रहे सुनील शेट्टी

आपको बता दें सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के रिसेप्शन पर मीडिया कर्मीयों के साथ बड़ा अपडेट साझा किया है। दरअसल, पैपराजी को मिठाइयां देने आए सुनील शेट्टी ने बताया है कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा

मैं भी अब बन गया स्वसुर

वहीं मीडिया के सामने सुनील शेट्टी ने अपने बेटी की शादी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘आधिकारिक तौर पर शादी हो चुकी है और मैं अब ससुर बन गया हूं।’

Exit mobile version