News Room Post

Atul Parchure: चेहरे पर मुस्कान लेकिन गहरा दर्द झेल रहे हैं अतुल परचुरे, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे जंग

Atul Parchure: एक्टर ने आगे बताया कि मेरा इलाज शुरू हुआ और पहला इलाज ही गलत रहा। इससे मेरे शरीर पर बहुत गलत प्रभाव पड़ा और मैं चलने-फिरने तक में असमर्थ हो गया। जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने की सलाह दी

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर अपनी हंसमुख मुस्कान और कॉमेडी से सबको हंसाने वाले अतुल परचुरे इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं।  भले ही पर्दे पर एक्टर के चेहरे पर खुशी दिखती है लेकिन दिल में गहरा गम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर एक गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं। एक्टर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो चुके हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है। तो चलिए जानते हैं कि अतुल परचुरे ने क्या कहा है।

गलत इलाज की वजह से बिगड़ी हालत

अतुल ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि गलत इलाज की वजह से उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है।उन्होंने बताया कि जब मेरी शादी को 25 साल पूरे हुए तो मेरी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। मैं ठीक से किसी चीज को नहीं पचा पा रहा था और कुछ भी खाने पर उल्टी हो रही थी। मैंने कई डॉक्टर्स को दिखाया, इलाज कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ,जिसके बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासोनोग्राफी करवाने के लिए कहा,जिसमें मेरे लीवर में 5 सेंटीमीटर लंबे ट्यूमर का पता चला। मैं बिल्कुल डर गया था, मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा, डॉक्टर का जवाब हां था।


जान पर बन आई थी बात

एक्टर ने आगे बताया कि मेरा इलाज शुरू हुआ और पहला इलाज ही गलत रहा। इससे मेरे शरीर पर बहुत गलत प्रभाव पड़ा और मैं चलने-फिरने तक में असमर्थ हो गया। जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने की सलाह दी। उनका करना था कि इस वक्त सर्जरी की तो हालात बिगड़ सकती है, लीवर में पानी भर सकता है, या पीलिया हो सकता है, या जान भी जा सकती है। जिसके बाद मैंने दूसरे डॉक्टर से इलाज कराया और अब मेरी  कीमोथेरेपी चल रही है। बता दें कि अतुल कई सीरियल्स में काम कर रहे हैं और फिलहाल कपिल शर्मा शो में सुमोना के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वो ब्रेक पर हैं।

 

Exit mobile version