News Room Post

Jawan Audio Launch: चेन्नई के एक भव्य कार्यक्रम में ‘जवान’ का ऑडियो लॉन्च, SRK ने ‘दिल से’ के दिनों को किया याद

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने 30 अगस्त बुधवार की शाम अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ऑडियो लॉन्च किया। ‘जवान’ की टीम ने चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम में ‘जवान’ का ऑडियो लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। कार्यक्रम में शाहरुख़ खान के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा, अनिरुद्ध के अलावा बाकी लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान किंग खान ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें तमिल सिनेमा से प्यार हो गया था। इसी के साथ SRK ने दिल से की शूटिंग के बारे में भी कई बातें की।

इस कार्यक्रम में अपने ‘दिल से’ शूटिंग के दिनों को याद करते हुए SRK ने कहा कि- ‘बहुत पहले ही मुझे समझ आ गया था कि कुछ बेहतरीन सिनेमा तमिलनाडु से आते हैं और मैं बहुत भाग्यशाली था। मैं यहां दिल से की शूटिंग करने के लिए आया था जो तमिल फिल्म का मेरा पहला अनुभव था।’ शाहरुख़ खान ने चल छैया छैया के स्टेप्स भी किये। किंग खान ने कमल हासन की तारीफ़ की और कहा- ‘मैंने उनके साथ, हे राम नामक फिल्म में काम किया था और वह पहली और आखिरी बार था जब मैंने तमिल बोली थी। क्योंकि मैंने उस फिल्म में तमिल बोली थी।’ आगे SRK ने रजनीकांत की तारीफ़ करते हुए रावण में उनके शॉट लिए आभार व्यक्त किया।

शाहरुख़ खान ने तमिल इंडस्ट्री का धन्यवाद किया और कहा- ‘वास्तव में मैंने अपने जीवन में कभी भी इस तरह की फिल्म के लिए किसी समारोह में भाग नहीं लिया है। इसलिए दूर-दूर से आए सभी कॉलेज के बच्चों, लड़कों और लड़कियों को धन्यवाद। आप सभी को धन्यवाद। मुझे यहां तक लाने के लिए अद्भुत फिल्म निर्माता और तमिलनाडु के प्रतिभाशाली, उत्कृष्ट फिल्म उद्योग, मैं आभारी हूं, धन्यवाद।’

‘जवान’ की टीम ने इस कार्यक्रम में फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया। इस मौके पर हजारों फैंस की भीड़ SRK की एक झलक पाने के लिए उमड़ी। शाहरुख़ ने जवान के गाने पर परफॉर्म भी किया, जिसे देखकर उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे।

शाहरुख़ खान इससे पहले जवान की सफलता के लिए माथा टेकने माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे। आज शाहरुख़ खान और जवान की पूरी टीम दुबई में होगी। जहां रात को 9 बजे बुर्ज खलीफा में एक कार्यक्रम के दौरान ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version