नई दिल्ली। अवतार 2 को अब आप अपने घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। आप सबका अब इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि अवतार द वे ऑफ़ वॉटर अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 16 दिसंबर 2022 को ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने कमाई के मामले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रिलीज़ के पहले दिन सुबह 5 बजे ही शो की बुकिंग शुरू हो गई थी। दर्शकों की भीड़ सुबह-सुबह ही सिनेमाघर की ओर दिखी थी। हॉलीवुड, सुपरहीरो और फंतासी फिल्मों के साथ अक्सर ऐसा होता है जब दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर में इकट्ठी हो जाती है। अब सिनेमाघर में अपार सफलता के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है तो चलिए बताते हैं अब आप इसे ओटीटी पर कब से और कहां देख सकते हैं।
जेम्स कैमेरॉन के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म ने सिनेमाघर में खूब कमाई की। वहीं अब इस फिल्म के बारे में ये जानकारी दी गई है कि फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म को 28 मार्च को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। आपको बता दें इस फिल्म को आप 28 मार्च से अमेज़न प्राइम, एप्पल टीवी, वुडू और मूवीज एनीवियर पर 28 मार्च से देख सकते हैं।
Avatar 2 is coming out on OTT, and according to Maha’s logic TV lo pettukoni by mistake padukundipoi lesthe u might think it’s Avatar 1 pic.twitter.com/Cd27qBQ0iZ
— +ve Vibez Only (@MekaSaiKrishna1) March 7, 2023
हालांकि इसे अभी आप सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफार्म नहीं देख पाएंगे। अभी आपको ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर खरीदकर ही देखने को मिलेगी। ओटीटी प्लेटफार्म पर आप इन्हें खरीद कर घर बैठे देख सकते हो। आपको बता दें इन ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म 4K अल्ट्रा वीडियो क्वालिटी में देखने को मिलेगी। यानि कि घर बैठे अब अवतार कि दुनिया में जा सकते हैं।
आपको बता दें रिपोर्ट्स की मुताबिक़ फिल्म ने करीब 1.7 बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म को बनाने में करीब 250 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जेम्स कैमेरॉन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की दुनिया अलग है। ये आपको सिनेमा का एक अलग अनुभव कराती है। इसके दृश्य आपको सिनेमा के ऐसे परिदृश्य को दिखाते हैं जो आपने कई अनुभव न किया हो। असल अर्थ में फंतासी फिल्म का अनुभव ये फिल्म ही कराती हैं।