News Room Post

Sam Bahadur Trailer: ‘सैम बहादुर’ का जबरदस्त ट्रेलर हुआ आउट, फील्ड मार्शल बन विक्की कौशल पाकिस्तान के छुड़ाएंगे छक्के

नई दिल्ली। एक्टर विक्की कैशल की अपकमिंग मूवी सैम बहादुर की ट्रेलर देखने के लिए फैंस काफी टाइम से एक्साइटेड है। आखिरकार उनकी फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ बनकर विक्की कौशल पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर  भारतीय सेना के असली हीरो की कहानी हर किसी के रोंगटे खड़े कर देगा। बता दें कि इस फिल्म के लिए अभिनेता विक्की ने अपने आपको पूरी तरह से फील्ड मार्शल के किरदार में ढाल लिया है। ट्रेलर में उनका दमदार अवतार, जबरदस्त डॉयलाग लोगों को कापी पंसद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म सैम बहादुर के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने लॉन्च किया।

फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो, विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार बाखूबी निभाया है। ट्रेलर देशभक्ति से लबरेज दिखाई दे रहा है। 2 मिनट 42 सेंकड के ट्रेलर में विक्की दमदार एक्टिंग और डायलॉग दिखाया गया है। पूरा ट्रेलर बेहतरीन है और शुरू से लेकर आखिरी तक आपकी नजर ट्रेलर पर गढ़ी रहेगी। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सैम मानकेशॉ भारतीय सेना को सीमा पर देश की सुरक्षा को तैयार करते है। अभिनेता का लुक और अंदाज को देखकर आप बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि वो विक्की कौशल ही है। उन्होंने आपने आपको पूरी तरह से सैम मानेकशॉ के किरदार में फिट बैठाया है।

फिल्म की कहानी की बात करे तो ये देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के जंग को दिखाया गया है। इस जंग उनकी अहम भूमिका रही थी। उनकी बदौलत ही भारत ने पाकिस्तान के युद्ध में छक्के छुड़ाए थे और भारत को जीत हासिल हुई थी।

फिल्म सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो दंगल फेम सना फातिमा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएगी। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, मोहम्मद जीशान आयूब , नीरज काबी फिल्म दिखाई देंगे। सैम बहादुर इसी साल एक दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म सैम बहादुर के साथ अभिनेता रणबीर कपूर की एनमिल भी रिलीज होने जा रही है।



यहां देखें ट्रेलर



 

Exit mobile version