नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में शामिल रानी चटर्जी का कोई तोड़ नहीं है। एक्ट्रेस की फिल्में और बयान दोनों ही चर्चा का विषय बन जाता है। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुस्सा किया और सरकार से अनुरोध किया कि वो आतंकियों को चुन चुन कर मारे। इसी बीच रानी की जबरदस्त फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें खुद बाबा भोलेनाथ एक्ट्रेस की मदद करने के लिए उतरे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और फिल्म को आप कहाँ देख सकते हैं।
क्या है पूरी कहानी
रानी चटर्जी की फिल्म सौगंध भोलेनाथ की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म में रानी बाबा भोलेनाथ की भक्त है और उनकी खूब सेवा करती हैं लेकिन एक्ट्रेस की ऐसे घर में शादी होती है,जहां उनकी ननद और सास उन्हें मिलकर परेशान करती हैं और घर से बाहर निकालने की हर कोशिश करते हैं, हालांकि रानी का साथ बाबा भोलेनाथ देते हैं और उन्हें हर मुसीबत से बचाते हैं। फिल्म बहुत अच्छी है और फिल्म को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
यूजर्स को पसंद आई फिल्म
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रानी चटर्जी, समर सिंह, ख़ुशी दुबे,मनोज गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, तनु राठौड़, विजया लक्ष्मी सिंह, स्वीटी सिंह राजपूत,समर्थ चतुर्वेदी शामिल हैं जबकि फिल्म के निर्माता दीपा माणिक लाल राणा है। फिल्म की कहानी सूर्यकांत गणपत ताम्र दमण और कमलेश सिंह ने लिखी है। फैंस को भी फिल्म बहुत पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- हर हर महादेव..हे भोलेनाथ… मुझपे कृपा बनाये रखना जय भोलेनाथ। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय शिव शंकर जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय श्री सबकी महाकाल सबकी जिंदगी में खुशियां आए।