News Room Post

Bachchan Pandey Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक लुक में नजर आए खिलाड़ी

Bachchan Pandey Trailer: फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। दोनों ने पहले अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल सीरीज में काम किया हुआ है।  ट्रेलर में कृति सेनन को एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है।

Bachhan pandey

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस साल अक्षय कुमार की एक नहीं, बल्कि कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का इंतजार काफी समय से फैंस को था और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है। अक्षय कुमार इस ट्रेलर में गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। काफी समय से चर्चा में बना हुआ अक्षय कुमार का लुक भी जबरदस्त है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। फिल्म में अरशद वारसी और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एकदम खूंखार रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

रिलीज हुआ बच्चन पांडे का ट्रेलर

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। दोनों ने पहले अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल सीरीज में काम किया हुआ है।  ट्रेलर में कृति सेनन को एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है। उनके साथ अरशद वारसी हैं। कृति, खूंखार गैंगस्टर बच्चन पांडे पर अपनी नई फिल्म बनाना चाहती हैं।

कॉमेडी और ऐक्सन से भरपूर है फिल्म

ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स को भी देखा जा सकता है। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। जैकलीन, बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ काफी ऐक्सन से भरी भी होने वाली है।

Exit mobile version