News Room Post

Govinda: गोविंदा के फैंस के लिए बुरी खबर, 1,000 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले में एक्टर से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे वाकिफ होने के बाद उनके फैंस को झटका लग सकता है, लेकिन इस झटके के साथ फैंस के लिए एक राहतभरी खबर भी है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।दरअसल, ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा गोविंदा से 1,000 करोड़ रुपए के पोंजी घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। EOW ने अपने बयान में कहा कि हालांकि अभिनेता इस मामले में आरोपी नहीं हैं, लेकिन बीते दिनों जिस कंपनी पर पोंजी घोटाले के आरोप लगे हैं, उसके लिए बीते दिनों अभिनेता ने एक विज्ञापन शूट किया था, जिसके बाद हमने उनसे पूछताछ करने का फैसला किया है। हमें बस इस विज्ञापन में उनकी भूमिका का पता लगाना है।

बता दें कि सोलार टेक्नो अलायंस कंपनी पर करीब हजार करोड़ का पोंजी घोटाला करने का आरोप लगा है। इसी कंपनी के लिए बीते दिनों एक्टर ने एड किया था, जिसकी वजह से वो भी जांच के रडार पर आ गए हैं, लेकिन EOW की उपाध्यक्ष सस्मिता साहू ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया कि अभिनेता इसमें आरोपी नहीं हैं, हमें सिर्फ विज्ञापन शूट के दौरान उनकी भूमिका का पता लगाना है, जिसकी वजह से उन्हें पूछताछ के लिए समन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी गैर-कानूनी तरीके से पिरामिड संरचना आधारित ऑनलाइन पोंजी घोटाले में शामिल थी, जिसे क्रिप्टो में निवेश के आधार पर चलाया जा रहा था।

ध्यान दें, बीते दिनों EOW ने इस मामले में पोंजी कंपनी के प्रमुख गुरतेज सिंह और ओडिशा प्रभारी नारद दास को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा आव्रजन ब्यूरो ने हंगरी के नागरिक डेविड गेज के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। गेज इसी कंपनी का नेतृत्व कर रहा था। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में EOW की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version