नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। 2018 में आई फिल्म ‘Zero’ के बाद वो इस फिल्म (पठान) से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म अगले साल जनवरी में 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई है। फिल्म से 12 दिसंबर को पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ था। रिलीज के साथ ही ये गाना विवादों में आ गया है। गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकनी पहने नजर आ रही थी। हिंदू संगठन दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकनी को भगवा बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। तो वहीं, मुस्लिम संगठन गाने में शाहरुख खान के पहने हुए हरे रंग के शर्ट और गाने का नाम बेशर्म रंग को लेकर उनका विरोध कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया एक्टर के फैन उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं लेकिन इस बीच अब जो खबर सामने आ रही है वो एक्टर के फैंस को परेशान कर देगी…
बता दें, बीते दिन शनिवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर 15 मिनट के लिए #asksrk सेशन रखा था। इस दौरान एक्टर से कई यूजर ने अलग-अलग सवाल किए और किंग खान ने भी हर सवाल का मजेदार जवाब दिया। एक सवाल के दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि वो एक इंफेक्शन से जूझ रहे है। अपनी सेहत का अपडेट देते हुए एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त एक इंफेक्शन से जूझ रहे हैं और उन्हें आजकल रोजाना दाल-चावल खाना पड़ रहा है। इस बीमारी से ठीक होने के लिए उन्हें खास डाइट को भी फॉलो करना पड़ रहा है।
जैसे ही शाहरुख खान ने अपने सेहत को लेकर अपडेट दिया तो फैंस को उनकी फिकर होने लगी। फैंस कमेंट कर उनकी सलामती के लिए दुआ करने लगे। यूजर उन्हें अपने काम के साथ ही सेहत का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप हमारे सबसे मजबूत पठान हैं जल्दी ठीक हो जाएं।