नई दिल्ली। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने विदेश में जाकर द एंटरटेनर शो किया था। जिसमें से उनके कुछ शो रद्द हो गए थे वहीं कुछ शो को पसंद भी किया गया था। अक्षय कुमार का साल 2022 बुरी तरह से बिखर गया था। वहीं साल 2023 से भी कुछ खास अच्छा स्वागत नहीं हुआ है। क्योंकि उनकी इस साल की पहली फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। सेल्फी के बाद अक्षय कुमार की कई फिल्म पाइपलाइन में हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” इस साल की बड़ी फिल्म में से एक है। ये अक्षय कुमार के इन प्रोजेक्ट में से जिनसे अक्षय कुमार निराश नहीं होना चाहेंगे। वहीं आपको बता दें “बड़े मियां छोटे मियां” के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल भी हो गए हैं। क्या है पूरी खबर यहां हम आपको बताने वाले हैं।
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए अक्षय कुमार स्कॉटलैंड में टाइगर श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रहे हैं। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि फिल्म के एक्शन सीन के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है जो चिंता विषय हो, लेकिन फ़िलहाल अभी एक्शन सीन की शूटिंग रोक दी गई है।
वहीं अक्षय कुमार ने समय न ज़ाया करने के लिए उन सीन की शूटिंग की है जिसमें उनके क्लोज़-अप के सीन्स हैं। अक्षय कुमार चाहते हैं कि स्कॉटलैंड शेड्यूल के खत्म होने तक ज्यादातर शूटिंग पूरी हो जाए। अक्षय कुमार की इस फिल्म को डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र बना रहे हैं और फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आने वाले हैं।
अक्षय कुमार इस फिल्म में कई मैसिव एक्शन सीन शूट करने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है टाइगर और अक्षय कुछ ऐसे हैरतअंगेज सीन करते दिखाई देंगे जो शायद आपने अब तक कभी न देखा हो। इस फिल्म को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा।