नई दिल्ली। अक्षय कुमार इस साल भी कई फिल्म के साथ सिनेमाघर में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी फिल्म सूराराई पोटरू भी सिनेमाघर में रिलीज़ होगी। ये साऊथ फिल्म की रीमेक है। जिसे हिंदी में बनाया जा रहा है। अभी तक इस फिल्म के हिंदी टाइलटल की घोषणा नहीं हुई है। वहीं खबरें ये भी हैं कि ओह माई गॉड 2 फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा हेरा फेरी 3 को लेकर तमाम खबरें आपने सुनी होंगी। उनकी इस साल की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म सेल्फी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। वहीं साल 2022 अक्षय कुमार के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। वहीं अब अक्षय कुमार काफी मेहनत से अपने काम में लगे हुए हैं और हाल ही में हुई घुटनों में चोट के बावजूद एक्शन सीन शूट कर रहे हैं यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
अक्षय कुमार की इस साल की बड़ी फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” है, जिसे वो टाइगर श्रॉफ के साथ करने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये एक बहुत बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म के एक्शन सीन को बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। जिसमें काफी पैसा भी खर्च हो रहा है। इस एक्शन सीक्वेंस में कार, बाइक और चॉपर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनसे यूके के विभिन्न जगहों पर सीन शूट किया जाएगा।
आपको बता दें अक्षय कुमार के इस शूट के दौरान हाल ही में उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। घुटने में आई चोट के कारण ऐसा कहा जा रहा था कि वो कुछ दिन के लिए एक्शन सीन शूट नहीं कर पाएंगे। लेकिन इन सबके बीच अब खबरें आ रही हैं कि घुटनों में चोट के बावजूद अक्षय कुमार एक्शन सीन शूट करने जा रहे हैं। आपको बता दें प्रोड्यूसर जैकी बघनानी ने इस एक्शन सीन को शूट करने के लिए करीब 15 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। इंजरी के बावजूद अक्षय कुमार शूट करने के लिए तैयार हो गए हैं।
आपको बता दें Craig Macrae इस एक्शन सीन को डिजाइन कर रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ इस सीन को टाइगर श्रॉफ भी शूट करने वाले हैं। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर बना रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी काम करने वाले हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं।