News Room Post

Mumbai: बादशाह और गुरु रंधावा समेत इन सितारों ने किया कोरोना के नियमों का उल्लंघन, केस दर्ज

mumbai

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में कोरोना महामारी (Corona) के चलते नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया गया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि आपके चहेते सितारें हैं। जी हां, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने देर रात ड्रेगन फ्लाई क्लब पर छापा मारा। ये छापेमारी लगभग ढाई बजे से तीन बजे के बीच मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रेगन फ्लाई क्लब में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


मुंबई पुलिस के मुताबिक, क्रिकेटर सुरेश रैना और कुछ अन्य हस्तियों सहित पुलिस वालों ने धारा 188, 269, आईपीसी की 34 और NMDA के प्रावधानों के तहत ड्रेगन फ्लाई क्लब में छापेमारी के बाद अनुमेय समय सीमा से परे खुला रखने और कोरोना के नियमों के पालन नहीं करने के लिए 34 लोगों को बुक किया।

जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी की कार्रवाई क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, सुसैन रोशन खान पर हुई। हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो बादशाह छापे के दौरान पीछे के गेट से फरार हो गए।

Exit mobile version