नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। हर उम्र के व्यक्ति में एक्ट्रेस के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया गाना ”नगिनिया” रिलीज किया गया है। अब आम्रपाली दुबे ने इस गाने पर एक गजब की रील वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आपका भी दिल बाग़-बाग़ हो उठेगा। तो चलिए जानते हैं के वीडियो में खास!
आम्रपाली ने शेयर किया रीलो वीडियो:
आम्रपाली दुबे ने अपने हालिया रिलीज गाने ”नगिनिया” पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मरून रंग की साड़ी में सोने के जेवर और मंगलसूत्र पहने नाक तक सिंदूर लगाए एकदम सुहागन के वेश में नजर आ रही हैं। आम्रपाली इस वीडियो में अपने नए गाने ”नगिनिया” पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक है।
आम्रपाली ने दिखाई अपने वैनिटी की झलक:
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिस वीडियो में एक्ट्रेस इसी लुक में अपने वैनिटी वैन की झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस वैनिटी में ड्रेसिंग टेबल पर बड़े से शीशे के आगे आम्रपाली बैठी हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी सी स्मार्ट टीवी नजर आ रही है जिसपर आम्रपाली दुबे का ही गाना चल रहा है। नीचे कई सारे सामान के जहां बैग्स पड़े हैं वहीं वैनिटी में कुछ कपड़े भी टंगे भी नजर आ रहे हैं।
बात करें आम्रपाली के गाने की तो इससे पहले एक्ट्रेस का एक और गाना ”पी के ताड़ी फार दे साड़ी” रिलीज किया गया था। ये गाना भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं अब इस नए गाने ”नगिनिया” का बुखार भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। बता दें कि आम्रपाली दुबे के गाने ”नगिनिया” को भोजपुरी सिंगर प्रिया मलिक ने गाया है। गाने के लिरिक्स महेंद्र मिश्र ने लिखे हैं जबकि संगीत एलके लक्ष्मीकांत ने दिया है।