News Room Post

Bakasuran OTT Release Date: Bakasuran को ओटीटी पर कब और कहां देखें, अनुराग कश्यप ने फिल्म को किया था सपोर्ट

Bakasuran OTT Release Date: Bakasuran फिल्म को फरवरी 2023 में सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। वहीं अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने की तैयारी में है। जब से ओटीटी प्लेटफार्म आए हैं तब से लोगों का ध्यान सिनेमाघरों की तरफ कम हुआ है और वो ज्यादातर रुख ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का करते हैं। Bakasuran भी जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। तो आखिर कब और कहां आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं, यहां हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। बीस्ट से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सेल्वाराघवन सभी के चहीते बने हुए हैं। उनकी फिल्म Bakasuran को जहां मिले-जुले रिव्यू मिले। वहीं बहुत से समीक्षकों ने उनकी फिल्म की आलोचना भी की। Bakasuran तमिल भाषा में रिलीज़ हुई 2023 की क्राइम फिल्म है। सेल्वाराघवन और नटराजन सुब्रमणियम ने काम किया है। इस फिल्म को मोहन जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को फरवरी 2023 में सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। वहीं अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने की तैयारी में है। जब से ओटीटी प्लेटफार्म आए हैं तब से लोगों का ध्यान सिनेमाघरों की तरफ कम हुआ है और वो ज्यादातर रुख ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का करते हैं। Bakasuran भी जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। तो आखिर कब और कहां आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं, यहां हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं।

Bakasuran फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीने बीत चुके हैं। कोई भी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने के करीब एक से डेढ़ महीने बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी जाती है। ऐसे में इस फिल्म को भी 24 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। आप को अगर क्राइम थ्रिलर फिल्म देखने का शौक है और अगर आप इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे तो अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है।

सेल्वाराघवन को ज्यादातर लोग स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर के तौर पर जानते हैं लेकिन अब सेल्वा खुद को एक्टिंग में ही प्रतिष्ठित करने वाले हैं। बीस्ट फिल्म से उन्होंने थलापति विजय के साथ एक्टिंग के लिए डेब्यू किया है। इस फिल्म को सिनेमाघर में भले ही सकारात्मक रिव्यू मिले हों। लेकिन कुछ क्रिटिक ने इस फिल्म पर पित्तृसत्तामक विचारधारा के होने का आरोप भी लगाया है। लोगों ने इस फिल्म को समाज को पीछे धकलने वाला बताया था।

आपको बता दें इस फिल्म में आपको क्राइम के साथ हिंसा देखने को मिलती है। फिल्म में महिलाओं के प्रति हिंसा को दिखाया गया है, जिस वजह से क्रिटिक को इस फिल्म से और भी ज्यादा आपत्ति थी। इस कारण से इस फिल्म को उस तरह से दर्शकों की संख्या देखने को नहीं मिलती जितनी मिल सकती थी। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद कई शो कैंसिल भी हुए थे। इस बहस के कार्ति जैसे स्टार और अनुराग कश्यप जैसे बड़े डायरेक्टर फिल्म को सपोर्ट करने के लिए सामने आए।

Exit mobile version