नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी का एक और कपल जल्द माता-पिता बनने वाला है। मिर्जापुर अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी है। कपल ने बीते साल ही शादी की थी और अब परिवार बढ़ने की खुशखबरी सुना दी है। खबर सामने आने के बाद से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। हालांकि कपल की तरह से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई हैं।
माता-पिता बनने के लिए विक्रांत-शीतल
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत और शीतल माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और शादी के एक साल के अंदर की पहले बेबी की उम्मीद कर रहे हैं। कपल अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं और दोनों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अभी तक विक्रांत ने अपने पापा बनने की खबर को कंफर्म नहीं किया है लेकिन फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और इस गुड न्यूज को सच होते देखना चाहते हैं। बता दें कि विक्रांत और शीतल ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे। दोनों को प्यार वेब शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर हुआ।
5 सालों तक किया एक-दूसरे को डेट
विक्रांत और शीतल ने अपनी शादी और डेटिंग को काफी सीक्रेट रखा और निजी समारोह में शादी और सगाई की। 2019 में दोनों ने सगाई की और साल 2022 में शादी और शादी के एक साल बाद कपल ने बच्चे की गुडन्यूज दे दी है। अपनी शादी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि शादी के बाद जिंदगी काफी बदल गई है, हालांकि चीजें भी काफी बदल गई हैं। मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। भगवान मेरे लिए बहुत दयालु रहे हैं।