News Room Post

Ban Pakistan’s Artist: 6 साल बाद महाराष्ट्र की मनसे ने फिर उठाई आवाज़, बोले – अगर पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया तो…

नई दिल्ली। आज से 6 साल पहले ये मुद्दा उठा था कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोई भी भारतीय काम नहीं करेगा। इसके अलावा भारतीय फिल्मकारों की तरफ से भी ये कदम उठाए गए थे कि वो पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। हाल ही में एक बार फिर से ये आवाज़ उठी है। उस वक़्त पुलवामा अटैक हुआ था जिसमें से भारत के वीर सैनिक आतंकवादी हमले के कारण शहीद हो गए थे और लोगों का गुस्सा सामने आया था। कई लोगों ने पाकिस्तानी कलाकारों और पकिस्तानी एक्टर पर प्रतिबंध लगाने की बात की थी। उस वक़्त करण जौहर को, लोगों के सामने आकर माफ़ी तक मांगना पड़ा था कि वो आगे से किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं देंगे। तब से किसी भी पाकिस्तानी कलाकर को बॉलीवुड में काम नहीं मिला है। लेकिन एक बार फिर से मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से बयान आया है और उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में प्रतिबंध लगाने की बात की है।

अमेया खोपकर जो की मनसे के सिनेमा विंग अध्यक्ष हैं, उनकी तरफ से एक ट्वीट किया गया है और उसमें लिखा गया है,”ऐसा सुनने में आया है कि बॉलीवुड के कुछ कलाकार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। ऐसी नीची मानसिकता समय समय पर सामने आती रहती है। लेकिन हम खुले तौर पर ये चुनौती देते हैं कि मुंबई में ही नहीं अगर भारत में किसी ने भी किसी ड्रामा और फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम किया तो उसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

6 साल पहले भी इस तरह की बात उठी थी और अभी तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रतिबंध पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया नहीं गया है। लेकिन एक बार फिर से मनसे ने इस मुद्दे को उठाया है और वो अब पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे समय में ये बात सोचने वाली है कि आखिर जैसा कि मनसे के अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें कहीं से इस बात की खबर लगी कि बॉलीवुड फिर से वही दोहराने वाला है तो बॉलीवुड ने ऐसा करने को क्यों सोचा। आज बॉलीवुड वैसे भी अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे में अगर किसी भी फिल्म या किसी ड्रामा में भारत में कहीं भी कोई भी पाकिस्तानी कलाकार काम करता है तो जनता भी उसका पूर्णतः बहिष्कार कर सकती है। एक बार फिर से ये आवाज़ उठी है आगे क्या होता है ये वक़्त बताएगा।

Exit mobile version