News Room Post

Kangana vs Maharashtra: बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ जारी किया नोटिस, एक्ट्रेस का पलटवार

kangana ranaut fi

मुंबई। काफी दिनों से महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) और बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच तनाव जारी है। ऐसे में अब मुंबई पुलिस कंगना और उनकी बहन रंगोली (Rangoli) के खिलाफ एक बार फिर एक्शन मोड में है। दरअसल, बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। दोनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 154A, 295A, 124A, 34 के तहत मामला दर्ज है। कंगना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से ये शिकायत दर्ज की गई है।

मुंबई पुलिस के समन पर कंगना का पलटवार

मुंबई पुलिस के इस समन पर अब कंगना का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मुंबई पुलिस को भी पप्पूप्रो सेना कह डाला। उन्होंने लिखा, ”कितनी जुनूनी है ये पेंगुइन सेना। महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी।”

कंगना रनौत का मुंबई पुलिस को पप्पूप्रो सेना कहना नए विवाद को जन्म दे सकता है। एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल है और इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।

Exit mobile version