नई दिल्ली। भोजपुरी जगत का हॉटकेक कही जाने वाली अंजना सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वो जो भी करती हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी नई फोटोज और वीडियोज की राह देखते रहते हैं। अब अंजना ने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है और अपनी बेटी और मां के साथ मिलकर उनकी पूजा- अर्चना की है। अंजना ने सेलिब्रेशन की् बहुत प्यारी फोटोज पोस्ट की है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
अंजना के घर विराजे बप्पा
अंजना सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें वो अपनी बेटी के साथ दिख रही हैं। पीछे बहुत ही सुंदर गणपति बप्पा हैं,जिन्हें सफेद फूलों के सिंहासन पर बैठाया गया है। अंजना ने बप्पा के लिए अच्छी डेकोरेशन कराई है। अंजना ने इस मौके पर सफेद बनारसी साड़ी पहनी है और बेटी को सेम सफेद बनारसी साड़ी पहनाई है। फोटो में दोनों मां बेटी एक साथ बहुत प्यारी लग रही हैं,जबकि दूसरी फोटो में अंजना के साथ उनकी मां भी दिख रही हैं। बता दें कि अंजना एक सिंगर मदर हैं और अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं।
फैंस ने लगाए बप्पा के जयकारे
फोटोज को शेयर कर अंजना ने लिखा-गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं,,,बप्पा बप्पा मोरया…मेरी जीवनरेखाओं के साथ …मेरी दुनिया। फैंस भी अंजना की पोस्ट देखकर बप्पा के जयकारे लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया। काम की बात करें तो एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं,जिसमें जय माँ विन्ध्वासिनी 2”,बड़की भाभी” और ”घर की मालकिन” शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस की ब्रत सोलह सोमवार के, यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।