News Room Post

Salman Khan Video: बॉलीवुड के दबंग खान पर चढ़ा ‘बार्बी फीवर’, अरबाज की बर्थडे पार्टी में गुलाबी जींस पहनकर लूटी लाइमलाइट, VIDEO VIRAL

Salman Khan Video: सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के 56वें बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए लेकिन इस बार सलमान के लुक में था कुछ बेहद खास जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान कुछ भी करते हैं तो वो सेंसेशनल न्यूज तो बन ही जाती है। अब ऐसे में भाईजान अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करें और इसकी चर्चा न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है। सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के 56वें बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए लेकिन इस बार सलमान के लुक में था कुछ बेहद खास जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया तो चलिए आपको बताते हैं कि दबंग खान के लुक में ऐसा क्या था खास!

दरअसल, बर्थडे वेन्यू पर जाने से पहले सलमान खान ने पैपराजी के सामने पोजेज दिए। सलमान ने ब्लैक टीशर्ट, ग्रे जैकेट और ब्लैक शूज के साथ पिंक कलर की डेनिम पहन रखी थी। जहां सलमान की पिंक डेनिम ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। सलमान के फैंस अब इसका कनेक्शन ‘बार्बी’ से निकाल कर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं।

Salman Khan की वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘भाईजान क्या ये पैंट बार्बी से इंस्पायर्ड हैं? बिल्कुल शॉकिंग।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘वो बार्बी ओपेनहाइमर को अकेले प्रमोट कर रहे हैं।’ एक यूजर ने कहा है- ‘क्या सलमान भी बार्बी चैलेंज करते हैं।’

सलमान खान इस वक़्त बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट कर रहे हैं। इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा रही है। इसके अलावा सलमान की फिल्म टाइगर 3 भी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है।

Exit mobile version