नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में रोज नए तमाशे हो रहे हैं। बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनु शाह हाउस में बताती है कि उसके घर में नया मेहमान आने वाला है। वनराज और बरखा दोनों ही परेशान हो जाते हैं कि आखिर कौन आने वाला है। बता दें कि अनुज और अनुपमा की जिंदगी में छोटी अनु की एंट्री होने वाली है और इससे सबसे बड़ा झटका बरखा और वनराज को लगने वाला है।
वनराज को होगी अनुपमा की चिंता
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज काव्या से कहता है कि पता नहीं अब अनुपमा के घर में कौन नया आने वाला है। काव्या कहती है कि जो कोई होगा वो उसके घर में होगा। हमें क्या लेना देना। वनराज कहता है कि पहले से ही अनुज के भैया भाभी हैं जो मुझे लगता है कि सिर्फ और सिर्फ अनुपमा की प्रॉपर्टी को लेकर उसके साथ हैं। वो अनुपमा को हार्म कर सकते हैं। काव्या कहती है कि अनुपमा इमोशनल जरूर है लेकिन इमोशनल फूल नहीं। वहीं दूसरी तरफ घर में छोटी अनु का धमाकेदार स्वागत होता है। जीके अनु को चांदी की पायल पहनाते है।
बरखा को लगेगा तगड़ा झटका
जैसे ही बरखा और बाकी लोगों को पता चलता है कि अनुपमा और अनुज ने बच्ची को गोद ले लिया है जो सभी बुरी तरीके से शॉक्ड रह जाते हैं। बरखा सवाल करती है लेकिन अपने ही अनुज कह देता है कि आज से सब कुछ मेरी अनु और छोटी अनु का है। बरखा परेशान हो जाती है और कहती है कि यहां तो रोज कुछ न कुछ धमाके होते रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा सवाल करती है कि बच्ची को गोद लेने की जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई। वहीं शाह हाउस में भी छोटी अनु के आने की जानकारी मिल जाती है।