News Room Post

AnupamaaTV Serial: टीवी दुनिया की ‘अनुपमा’ हो या ‘दया बेन’ ये सब हैं असल जिंदगी में बेहद ही स्टाइलिश

Tv serials: अनुपमा के नाम से घर-घर में मशहूर रुपाली गांगुली आज की पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं। अनुपमा में लीड रोल कर रही रुपाली कम पढ़ी-लिखी बहू का रोल निभा रही हैं। असल जिंदगी में रुपाली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हैं। और वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हैं।

टीवी जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं  जो असल जिंदगी में बेहद  ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं। लेकिन आप लोगों को ये एक्ट्रेसेस अनपढ़ के रोल में नजर आए होगें। तो चलिए आज हम इन हसीनाओं के असल जिंदगी से आपको रूबरू कराते हैं। जिनकी फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं हैं। लेकिन दर्शकों ने उन्हें काफी सीधी और अनपढ़ के रोल में देखा हैं। जो कि असल जिंदगी में अलग अंदाज में दिखती हैं। और काफी पढ़ी लिखी भी हैं। जी हां हम जिन टीवी एक्ट्रेसेस की बात करने जा रहे हैं वो अपनी एक्टिंग की दुनिया में बहुत पॉपुलर हैं। उनको कम पढ़ी- लिखी के रोल में देखने वाले दर्शकों को उनके असल पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं पता हैं। आईए हम आपके टीवी की ऐसी हसीनाओं के बारे में बताते हैं।

रुपाली गांगुली

अनुपमा के नाम से घर-घर में मशहूर रुपाली गांगुली आज की पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं। अनुपमा में लीड रोल कर रही रुपाली कम पढ़ी-लिखी बहू का रोल निभा रही हैं। असल जिंदगी में रुपाली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हैं। और वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हैं।

शुभांगी अत्रे

सही पकड़े हैं जी हां यह डायलॉग तो आपने भी सुना होगा। भाभी जी घर पर हैं कि लीड एक्टर अंगूरी भाभी को आज घर में बच्चा- बच्चा जानता हैं। उन्होंने इस सीरियल में कम पढ़ी- लिखी का किरदार निभा रही हैं। लेकिन असल जिंदगी में शुभांगी ने एमबीए किया हुआ हैं। और उनकी इंग्लिश भी कमाल की हैं।

दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन आज सबकी चहेती बन चुकी हैं। भले ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया हो। लेकिन उनके फैंस उन्हें अभी भी फॉलो करते हैं। दिशा ने अहमदाबाद से ड्रामा में डिग्री हासिल की हैं। और असल जिंदगी में वे बेहद ही स्टाइलिश हैं।

Exit mobile version