News Room Post

Bigg Boss 16: सौंदर्या और शालीन ने लगाई आग, निमृत-शिव की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 16: हालांकि, कल बिग बॉस ने बाकी सदस्यों से पूछा कि उन सबको निमृत के अलावा कौन लगता है जो फिनाले में जाने का हकदार है, जिसमें बहुमत के हिसाब से शिव ठाकरे का नाम लिया गया और उन्हें इस टिकट का हकदार बनाया गया है। अब बिग बॉस ने कहा निमृत और शिव के बीच एक टास्क होगा

नई दिल्ली। बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है शो में अलग-अलग ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ बिग बॉस ने मेकर्स को कैप्टेन बना कर उन्हें टिकट टू फिनाले का हकदार बनाया था लेकिन उनसे यह भी कहा था कि अगर वह अपनी कैप्टेंसी बनाने में बरकरार रही तभी उन्हें टिकट टू फिनाले मिलेगा। हालांकि, कल बिग बॉस ने बाकी सदस्यों से पूछा कि उन सबको निमृत के अलावा कौन लगता है जो फिनाले में जाने का हकदार है, जिसमें बहुमत के हिसाब से शिव ठाकरे का नाम लिया गया और उन्हें इस टिकट का हकदार बनाया गया है। अब बिग बॉस ने कहा निमृत और शिव के बीच एक टास्क होगा जिसमें उनमें से कोई एक जीत इस टिकट का हकदार बनेगा।

शिव-निमृत के बीच हुआ आमना सामना

अब टास्क में सारे घरवालों को निमृत और शिव में किसी एक का नाम बताना था जो कि फिनाले में जाने का ज्यादा हकदार है जिसके बाद टीना ने शिव का नाम लिया, वहीं प्रियंका ने भी शिव का ही नाम लिया। सौंदर्या ने निमृत का नाम लिया और शिव के बारे में कहा कि वह चीजों को पकड़कर बैठते है जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस होती है, फिर सौंदर्या कहती है कि देखों शिव ने प्रियंका का नाम लिया तुम्हारा नहीं वहीं शालीन ने भी निमृत को भड़काया।

सौंदर्या और शालीन ने लगाई आग

निमृत, शिव से कहती है कि तुमने प्रियंका का नाम लिया, ये वही प्रियंका और टीना है जो बात-बात पर हमें नीचा दिखाते है, जिस पर शिव और निमृत के बीच थोड़ी बहस हो जाती है। और फिर शिव ठाकरे, एमसी स्टैन से कहते है कि अब देखो शालीन के साथ घूम रही है, वहीं निमृत भी शालीन से कहती है अभी आपका (शिव) रियल फेस कहां गया। अब देखना यह अहम होगा कि दोनों की दोस्ती बची रहेगी या दोनों की दोस्ती में आएगी दरार।

Exit mobile version