News Room Post

Gurugram: गुरुग्राम में हुआ ब्यूटी टैलेंट हंट का आगाज, अलग-अलग कैटेगरी में लड़कियों ने दिखाया अपना टैलेंट

नई दिल्ली। देश में टैलेंट की कमी नहीं है और जहां भी लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है, तो लोग अपना पूरा जोर लगा देते हैं। हाल ही में टैलेंट को मौका देने का एक मंच का आयोजन गुरुग्राम में हुआ, जहां ब्यूटी टैलेंट हंट का आगाज हुआ। ये कार्यक्रम होटल सिंबल गुरुग्राम सेक्टर 31 में 27 अगस्त को होस्ट किया गया। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में कई कॉम्पिटिशन आयोजित हुए और खूबसूरत लड़कियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर जीत हासिल की।

गुरुग्राम में हुआ था कार्यक्रम

आशमीन मुंजाल स्टार अकेडमी के जरिए इस इवेंट का आयोजन किया गया। जिसको ऑर्गनाइज शिवानी टांक और तरुण कुमार ने किया, जबकि यश अहलावत (एक्टर एंड फिल्म फाइनेंसर), आरती शर्मा (थिएटर आर्टिस्ट) शशि भूषण को चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। शो को जज करने के लिए ज्यूरी को भी बैठाया गया। जिसमें अलमास सोनी, नीलम, अंजली,श्वेता एंड सोनिया सांगवान ज्यूरी के तौर पर दिखें।

प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शमीम आलम (सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट) को देखा गया। इसके अलावा रितिका मल्होत्रा (थियेटर एक्सपोनेंट) जावेद खान (फाउंडर ऑफ स्काई टच फाउंडेशन) भी कार्यक्रम का हिस्सा रहें।

कई प्रतिभागियों ने लिया भाग

कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शो के सभी कॉस्ट्यूम्स आयुषी वर्मा ने डिजाइन की है। शो के तीन तरह के लेवल राउंड हुए, जिसमें लड़कियों ने अपनी प्रतिभा से बाजी मारी। लेवल-1 पार्टी मेकअप की विनर सुमन रही, जबकि लेवल-2 ब्राइडल मेकअप की विजेता रूपाली राठौर बनी। वहीं लेवल-3 एडवांस ब्राइडल मेकअप की विनर वर्षा पांचाल रही।

Exit mobile version