News Room Post

Tv Serials Update 23 March 2023: अभीर की वजह से दोबारा अक्षरा के पास पहुंचेगा अभिमन्यु तो राजवीर के सामने आया प्रीता का सच

tv

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु घर छोड़कर जाने की बात करता है क्योंकि 6 साल पहले उसने भी गलती की थी। हालांकि आरोही के सगाई के फैसले के बाद वो रुक जाता है।वहीं कुंडली भाग्य में ऋषभ अपने कमरे में टहल रहा है, राखी के प्रति निधि के दुर्व्यवहार पर अपने गुस्से पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, और उस समय के बारे में सोचता है जब प्रीता राखी को एक रानी और अपनी माँ की तरह मानती थी।

 

अक्षरा-अभिनव की डेट होगी खराब

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव अक्षरा से माफी मांगता है कि उसने उसे बहुत गलत समझा। वो कहता है कि वो बहुत बुरा भाई है लेकिन अक्षरा कहती है कि नहीं, आपको मुझसे नाराज होने का हक है। दोनों को ऐसे खुश देखकर अभिनव भगवान का शुक्रिया करता है कि दोनों के बीच 6 साल पुराने गिले-शिकवे दूर कर दिए।जिसके बाद अक्षरा 6 साल की कमी को पूरा करते हुए राखी बांधती है और कायरव को विदा करती है। उधर बिरला परिवार में भी सभी लोग खुश हैं क्योंकि आरोही ने सगाई के लिए हां कर दी हैं। मंजरी और रूही तो खुशी से डांस करने लगते हैं। सगाई की तैयारियां भी शुरू हो जाती है लेकिन मंजरी को डर है कि अक्षरा कहीं वापस न आ जाए। तभी अभीर अक्षरा के फोन से अभिमन्यु को फोन कर देता है और बताता है कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

 

अभिमन्यु वीडियो कॉल के जरिए अभीर का चेकअप करता है और एक्सरसाइज बताता है। तभी मंजरी आती है लेकिन उससे पहले फोन कट जाता है। जिसके बाद अभीर पिज्जा खाने की जिद करता है तो अभिनव अक्षरा से डेट पर जाने की बात कहता है। अक्षरा जाने के लिए हां कह देती है तो अभिनव की खुशी का ठिकाना नहीं है। आने वाले एपिसोड में अभिनव अक्षरा के लिए गुंडों से भीड़ जाएगा तो अभीर की तबीयत खराब हो जाएगी।


राजवीर को पता चला कि प्रीता ही उसकी मां है

वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर के सामने सच आ गया है कि प्रीता ही उसकी असली मां है सृष्टि नहीं। होता ये है कि सृष्टि बेहोश प्रीता के सामने अपना हाल रखती है कि क्या वो राजवीर को सच बता दे कि आप उसकी असली मां हो। ये बाते राजवीर दरवाजे पर खड़ा होकर सुन रहा होता है। राजवीर को बार-बार अहसास होता है कि पहले भी उसे इस बात अहसास हो चुका है। राजवीर खुद सृष्टि के पास जाता है और पूछता है कि उसने उसे कभी क्यों नहीं बताया कि प्रीता उसकी मां है। सृष्टि राजवीर को गले लगा देती है और इतने साल झूठ बोलने के लिए माफी मांगती है।थोड़ी देर बाद, राजवीर प्रीता के पास बैठता है और उससे पूछता है कि उसे क्या कहना चाहिए, माँ या मासी माँ।

Exit mobile version