News Room Post

Bappi Lahiri Death: इस वजह से बप्पी लहरी को था Gold पहनने का शौक, जानें मजेदार किस्सा

नई दिल्ली। बॉलीवुड और बांग्ला सिने जगत के मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जूहू के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर के हवाले से ये खबर दी है। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी काफी दिनों से बीमार थे और यहां उनका इलाज चल रहा था। बीते दिनों गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद हिन्दी सिनेमा जगत को बप्पी लहरी के निधन से काफी धक्का लगा है। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बप्पी दा की उम्र करीब 70 साल थी। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार थे।

बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था। गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियों समेत गहने पहनने से उनकी अलग ही पहचान थी। बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है। डिस्को डांसर फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने गाकर और इस फिल्म का संगीत बनाकर वो चर्चा में आ गए थे।

इस वजह से था Gold पहनने का शौक

एक इंटरव्यू के दौरान बप्पी लहरी ने बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े प्रशंसक हैं। एल्विस प्रेसली हमेशा अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहना करते थे। स्ट्रगल के दिनों में बप्पी ने उनको देखकर ये ठान लिया था कि वो अगर कामयाब होते हैं तो अपनी अलग पहचान बनाएंगे। फिर क्या अपने गानों से कामयाबी का सफर शुरू करने के बाद उन्होंने भी एल्विस प्रेसली की तरह चैन पहनना शुरू किया और देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गया। सोने से हमेशा लदे रहने की वजह से उनको इंडिया का गोल्डमैन भी कहा जाता है। गोल्ड पहने का एक कारण उनका सोने को लकी मानना भी था। वो हमेशा से गोल्ड को लकी मानते थे।

Exit mobile version