News Room Post

Ranbir Kapoor: बीफ के शौकीन और पेशावर का प्रभाव है रणबीर कपूर पर, फिल्म Brahmastra का लोग कर रहे पूर्ण बहिष्कार

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमाघर तक पहुंचने वाली है। लेकिन फिल्म का बहिष्कार अभी से शुरू है। ऐसा लगता है जब फिल्म रिलीज़ होगी साथ ही फिल्म का बहिष्कार भी तेज़ी से चलता रहेगा। पिछली तमाम फिल्मों को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है की बॉलीवुड का समय अच्छा नहीं चल रहा है। दर्शक इन फिल्म स्टार्स के पिछले दिए गए बयान और बातें ऐसे ढूंढ कर ला रहे हैं की इन स्टार के पास कोई जवाब नहीं है। हां इन स्टार के पास एक जवाब जरूर होता है की नहीं देखना है तो मत देखो हम फ़ोर्स तो नहीं कर रहे हैं। ऐसे में दर्शक को ये बात टीस बनकर चुभती है और फिर वो फिल्म का पूर्ण बहिष्कार शुरू कर देते हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी बड़े बजट में बनी फिल्म है और अगर ये फिल्म फ्लॉप होती है तो इससे इस फिल्म के निर्माता करण जौहर को काफी बड़ा नुकसान होने वाला है। ये फिल्म एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है और मेकर्स को इस फिल्म से बहुत आशा है। लेकिन अब ये आशा जल्द ही टूट सकती है क्योंकि लोगों को अब रणबीर कपूर का पाकिस्तानी प्रेम नज़र आ रहा है। या कह सकते हैं पेशावरी प्रेम नज़र आ रहा है ऐसे में लोग फिल्म का बॉयकॉट जोरों से कर रहे हैं।

आपको बात दें रणबीर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ये इंटरव्यू आज से करीब 10 साल पहले का है। जहां पर उन्होंने बताया की उन्हें मांसाहारी खाना और बीफ बहुत ज्यादा पसंद है। वो नाश्ते में भी “पाया” खाना पसंद करते हैं जो की एक मांसाहारी भोजन है। इसके अलावा उनका परिवार पेशावर से था इसलिए उन्हें पेशावरी भोजन का भी उनपर अधिक प्रभाव है। इसके अलावा अगर शाकाहारी भोजन की बात करें तो रणबीर की जुबान पर सिर्फ एक या दो भोजन ही पसंद हैं। हालांकि चाइनीज़ फ़ूड और विदेशी भोजन को बहुत पसंद करते हैं। वो चाइनीज़ फ़ूड भी पसंद करते हैं तो वो बीफ खाना भी पसंद करते हैं।


इस बयान के बाद रणबीर की फिल्म का बहिष्कार और तेज़ी से शुरू हो गया है। पहले ही इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई थी। चाहे वो आलिया भट्ट का बयान हो की जिसे फिल्म देखना है देखे जिसे न देखना है वो न जाए। इसके अलावा चाहे रणबीर कपूर का जूते पहनकर मंदिर में घुसने वाला दृश्य हो। इन तमाम कारणों से फिल्म का बहिष्कार चल रहा था लेकिन अब रणबीर के इस वीडियो के बाद पूर्ण बहिष्कार और तेज़ हो गया है। अब आने वाले समय में देखते हैं ये बहिष्कार क्या रंग लाता है।

Exit mobile version