नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनका पूरी इंडस्ट्री में डंका बजता है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं जिसे एक्ट्रेस के फैंस खूब पसंद करते हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जो बेहद खास है, तो चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…
काजल राघवानी की लेटेस्ट तस्वीर:
भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस की ये तस्वीर नाईट शूट के शिफ्ट से है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस गरबा के ड्रेस में हाथों में डांडिया लिए नजर आ रही हैं। काजल के साथ तस्वीर में उनके को-स्टार भी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो काजल ने इस तस्वीर में मल्टी कलर चोली के साथ सफेद घाघरा और मरजेंटा कलर के दुपट्टे को टीमअप किया है।
मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र, गले में नेकलेस और चूड़ियां पहने काजल राघवानी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस का लुक गरबा के लिए बिलकुल परफेक्ट दिख रहा है। बता दें कि काजल राघवानी खुद भी एक गुजराती हैं और गरबा उनका पारंपरिक नृत्य भी है जिसे ज्यादातर नवरात्रों में किया जाता है। वैसे आपको बता दें कि अब जल्द ही चैत्र नवरात्री की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में काजल राघवानी का ये लुक उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।