News Room Post

Payal Rohatgi-Sangram Singh wedding: शादी से पहले 850 साल पुराने मंदिर में पूजा करने पहुंचे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, शेयर की प्री वेडिंग फोटोज

नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली अदाकारा पायल रोहतगी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने 12 साल के रिलेशन  को एक नाम देने जा रही हैं। पायल और संग्राम सिंह की शादी  9 जुलाई को आगरा में होने वाली हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में मेहंदी सेरेमनी की शानदार फोटोज सामने आई थी जिसमें पायल अपने हाथों में रची मेहंदी को फ्लॉन्ट करती दिखी थी। अब एक्ट्रेस की बाकी शादी की रस्मों से जुड़ी खूबसूरत फोटोज सामने आ रही हैं। जिसमें पायल संग्राम सिंह और अपने बाकी घरवालों के साथ दिख रही हैं।


इंस्टा पर पोस्ट की प्यारी-प्यारी फोटोज

पायल ने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाली पति संग्राम सिंह और बाकी परिवार वालों के साथ फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वो मेहरून लहंगे में दिख रही हैं। पायल के साथ फोटोज में  कई और परिवार की लेडीज दिख रही हैं। प्यारी-प्यारी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हमारे जीवन के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत !! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। पायल ने सोशल मीडिया पर प्रीवेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिस मंदिर में पायल और संग्राम ने शादी से पहले की पूजा की है वो मंदिर 850 साल पुराना है। इस मंदिर का नाम  प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर है जो काफी प्राचीन है।


12 साल से लिव-इन रिलेशनशिप

बता दें कि दोनों की शादी आगरा के जेपी पैलेस में होगी। शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि दोनों शादी प्राचीन मंदिर में ही करने वाले हैं जिसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायल और संग्राम सिंह अपनी शादी के दिन 100 पेड़ लगाएंगे और 200 जानवरों को खाना खिलाने का प्लान किया है। बता दें कि संग्राम सिंह और पायल 12 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

 

Exit mobile version