नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो जाता है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आम्रपाली के फैंस उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज आम्रपाली की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का यूट्यूब पर प्रीमियर होने वाला है। इसके बाद आप इस फिल्म को यूट्यूब पर बिलकुल FREE में देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से।
आम्रपाली की फिल्म का प्रीमियर:
आम्रपाली दुबे की ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ”मां भवानी” का आज यानी 28 मार्च को सुबह 11 बजे पहली बार यूट्यूब प्रीमियर होने जा रहा है। इसके बाद आप इस फिल्म को यूट्यूब पर कभी भी FREE में देख पाएंगे। आम्रपाली दुबे की फिल्म ”मां भवानी” को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जायेगा। आम्रपाली दुबे खुद फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है।
एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”यूट्यूब पर पहली बार, बिटिया के बनके ढाल, संकट के घड़ी में दिहें साथ…देखीं आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत के मां दुर्गा के भक्ति से अपार भक्तिमय फिल्म “मां भवानी” 28 मार्च शुक्रवार सुबह 11 बजे… Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर” बता दें कि इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ अंशुमान सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।