News Room Post

Katrina-Vicky: बर्थडे से पहले वाइफ कैटरीना का हाथ थामे वेकेशन पर निकले विक्की कौशल, लवी-डवी पोज से जीता दिल

Katrina-Vicky: आपको बता दें कि पिछले साल भी विक्की कौशल ने अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मालदीव में अपनी बीवी कैटरीना का बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था। अब इस बार फिर ये लवी-डवी जोड़ा काम से थोड़ा सा आराम लेकर छुट्टियों पर निकल पड़ा है।

नई दिल्ली। बी-टाउन के मोस्ट गॉर्जियस कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कैटरीना और विक्की अपने वेकेशन के लिए निकल गए हैं। दरअसल, कैट का कल यानि की 16 जुलाई को जन्मदिन है। बर्थडे पर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ कैटरीना को लेकर परफेक्ट हसबैंड विक्की वेकेशन पर निकल गए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी विक्की कौशल ने अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मालदीव में अपनी बीवी कैटरीना का बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था। अब इस बार फिर ये लवी-डवी जोड़ा काम से थोड़ा सा आराम लेकर छुट्टियों पर निकल पड़ा है।


ब्लू कलर की रग्ड डेनिम जींस और फ़्लोरल टॉप के साथ आंखों पर काला चश्मा और खुले बाल में गोरी मेम कैटरीना बला की खूबसूरत लग रहीं थी। तो वहीं उनका हाथ थामें विक्की कौशल भी व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में हैंडसम हंक लगे। विक्की और कैटरीना हाथो में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने पैपराजी को एक से बढ़ कर एक लवी-डवी पोज दिए। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।


विक्की और कैटरीना वेकेशन के लिए अपने सीक्रेट डेस्टिनेशन पर निकल चुके हैं। कल यानि कि 16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी। विक्की कौशल ने एक परफेक्ट हसबैंड की तरह अपनी वाइफ को सरप्राइज देते हुए उन्हें छुट्टियों पर लेकर निकल पड़े हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल भी विक्की कौशल ने अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मालदीव में अपनी बीवी कैटरीना का बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था।

वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की की फिल्म ‘जरा हट के जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर खुद को हिट फिल्मों की लिस्ट में स्थापित कर लिया। तो वहीं कैट जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।

Exit mobile version