नई दिल्ली। बी-टाउन के मोस्ट गॉर्जियस कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कैटरीना और विक्की अपने वेकेशन के लिए निकल गए हैं। दरअसल, कैट का कल यानि की 16 जुलाई को जन्मदिन है। बर्थडे पर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ कैटरीना को लेकर परफेक्ट हसबैंड विक्की वेकेशन पर निकल गए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी विक्की कौशल ने अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मालदीव में अपनी बीवी कैटरीना का बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था। अब इस बार फिर ये लवी-डवी जोड़ा काम से थोड़ा सा आराम लेकर छुट्टियों पर निकल पड़ा है।
Katrina flies out of Mumbai with hubby Vicky Kaushal ahead of her birthday, see pics
Read @ANI Story | https://t.co/K27O5uoJuB#KatrinaKaif #KatrinaKaifBirthday #VickyKaushal #Mumbai pic.twitter.com/EUCUWfXiGD
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
ब्लू कलर की रग्ड डेनिम जींस और फ़्लोरल टॉप के साथ आंखों पर काला चश्मा और खुले बाल में गोरी मेम कैटरीना बला की खूबसूरत लग रहीं थी। तो वहीं उनका हाथ थामें विक्की कौशल भी व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में हैंडसम हंक लगे। विक्की और कैटरीना हाथो में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने पैपराजी को एक से बढ़ कर एक लवी-डवी पोज दिए। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
The lovely couple #VickyKaushal and #KatrinaKaif get clicked together at the airport. ?? pic.twitter.com/eubBrL1LmA
— Filmfare (@filmfare) July 15, 2023
विक्की और कैटरीना वेकेशन के लिए अपने सीक्रेट डेस्टिनेशन पर निकल चुके हैं। कल यानि कि 16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी। विक्की कौशल ने एक परफेक्ट हसबैंड की तरह अपनी वाइफ को सरप्राइज देते हुए उन्हें छुट्टियों पर लेकर निकल पड़े हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल भी विक्की कौशल ने अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मालदीव में अपनी बीवी कैटरीना का बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था।
वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की की फिल्म ‘जरा हट के जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर खुद को हिट फिल्मों की लिस्ट में स्थापित कर लिया। तो वहीं कैट जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।