नई दिल्ली।रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन का आगाज जल्द होने वाला है और इसमें सिर्फ 1 दिन का समय बचा है। 15 अक्टूबर की रात से आपको सलमान खान पूरी तरह से एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। बीते काफी समय से शो के प्रोमो सामने आ रहे हैं लेकिन अब मेकर्स ने कंटेस्टेंट के प्रोमो जारी कर सनसनी मचा दी है। कुछ प्रोमो को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो कौन है लेकिन कुछ को देखकर कंटेस्टेंट की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। तो चलिए बिग बॉस के प्रोमोज की एक झलक देखते हैं और जानते हैं वो कौन हैं।
105 दिनों तक चलेगा शो
बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर को होने वाला है। शो 105 दिनों तक चलेगा और इस बार शो में कई जाने-माने चेहरे आ रहे हैं और अब धीरे-धीरे सबके धुंधले चेहरे सामने आ रहे हैं। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति के साथ दिख रही हैं। प्रोमो में एक्ट्रेस अपने पति के साथ डांस करती दिख रही हैं लेकिन दोनों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। अंकिता और विक्की जैन का नाम पहले से ही लगभग कंफर्म था। मेकर्स द्वारा जारी दूसरे प्रोमो में एक महिला दिख रही हैं, जिनका आधा चेहरा दिख रहा है। महिला खुद कह रही है कि वो पत्रकार हैं लेकिन एक दिन वो खुद ही दुनिया के लिए खबर बन गई।हालांकि ये महिला कौन है, ये साफ नहीं हो पाया है।
कई प्रोमो आए सामने
दो प्रोमो और सामने आए हैं, जिसमें ईशा मालवीय और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ठुमके लगाती दिख रही हैं। हालांकि दोनों के चेहरे ही साफ नहीं दिख रहे हैं लेकिन पहले ही दोनों एक्ट्रेस का नाम कंफर्म था और प्रोमो में दोनों की आवाज और अंदाज देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। उडारियां फेम एक्टर अभिषेक कुमार का भी प्रोमो जारी कर दिया गया है। जिसमें एक्टर का बैक साइड दिखाया गया है। अभी कुछ ही कंटेस्टेंट के प्रोमो सामने आए हैं, मेकर्स धीरे-धीरे शो का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट दे रहे हैं।
कब और कहां देख सकते हैं शो
बिग बॉस 17 को आप रविवार, 15 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर देख पाएंगे। पहले दिन शो का प्रीमियर रखा गया है, जिसमें कंटेस्टेंट से मिलवाया जाएगा। शो रात 9 बजे से प्रसारित होगा। इसके अलावा शो को सोमवार से शुक्रवार तक आएगा लेकिन इन दिनों समय में थोड़ा बदलाव होगा।
सोमवार से शुक्रवार आप शो को रात 10 बजे देख पाएंगे। जबकि वीकेंड के वार पर शो रात 9 बजे से शुरू होगा। अगर आप ऑनलाइन शो को देखना चाहते हैं कि तो शो वूट पर प्रसारित होगा। शो की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, मनस्वी ममगई, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्य, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया और जिग्ना वोरा दिखेंगे।