नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी दो सीरीज को लेकर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस की सीरीज ‘द ट्रायल’ और लस्ट स्टोरीज-2 ओटीटी पर धूम मचाने के लिए आने वाली है लेकिन अभिनेत्री की ‘द ट्रायल’ जल्द रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन को लेकर काजोल काफी व्यस्त चल रही है। इस सीरीज के ट्रेलर की अनाउंसमेंट के पहले ही काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सारी तस्वीरें और वीडियो हटा कर लिखा था कि वह अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है जिसके बाद लोगों को उनकी चिंता होने लगी थी लेकिन बाद में पता चला कि एक्ट्रेस ने ये अपनी सीरीज के प्रमोशन के लिए किया था जिसके बाद लोग उनसे काफी दुखी भी हुए थे। अब इनकी सीरीज ‘द ट्रायल’ के रिलीज के पहले काजोल को एक डर सता रहा है जिसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए बताया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को किस बात का डर सता रहा है।
डिज्नी हॉटस्टार ने वीडियो किया साझा
काजोल का एक वीडियो डिज्नी हॉटस्टार के ऑफिशियल पेज ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने काजोल के बारे में बात करते हुए लिखा वह अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, उसे बस आपके समर्थन की जरूरत है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो नियुक्ति कर रहा है, तो कृपया उन्हें टैग करें या उनके साथ वीडियो साझा करें! इस वीडियो में काजोल कहती दिख रही है कि हाय! मैं काम की तलाश में हूं। मैंने अपने करियर से ब्रेक लिया था जब मैं अपने करियर के सबसे अच्छे आयाम पर थी काफी ऑफर्स थे, बड़े-बड़े नामों से, बड़ी-बड़ी जगहों से लेकिन उस वक्त मेरी प्राथमिकता कुछ और थी। उस वक्त मेरे बच्चों की देखभाल के लिए मैं घर पर रूकी थी, पूरी तरह से मां बनने की कोशिश कर रही थी।
काजोल को सता रहा है डर
काजोल ने आगे कहा कि लेकिन अब हालात कुछ और है जिसकी वजह से मुझे वापस आना पड़ रहा है और अपना करियर दोबारा शुरू करना पड़ रहा है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी लेकिन मुझे डर लग रहा है। नर्वस भी हूं, ऐसा लग रहा है कि सब कुछ दोबारा शुरू करना पड़ रहा है, बिल्कुल शुरुआत से। आशंकाएं भी है कि मैं ऐसी युवाओं के साथ मुकाबला कर पाउंगी या नहीं। लेकिन मैं ब्रेक में थी इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं उसके लायक नहीं हूं। मेरे पास लाइफ के एक्सपीरिएंस है नए स्कील्स है, जो कि काफी है।
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि काजोल अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रही है लेकिन बाद में काजोल अपने टद ट्रायल के रूप में इंट्रो देती है। यह वीडियो पूरी तरह से प्रमोशनल वीडियो है।